Shocking Viral Video: इन दिनों दुनियाभर में लोगों को घर बनावाने के साथ ही उसे अपने सपनों के महल की तरह सजाते देखा जा रहा है. जहां कुछ घर के लुक पर पैसे पानी की तरह बहाते हैं. वहीं ज्यादातर लोग घर के इंटीरियर पर काफी पैसा खर्च करते नजर आते हैं. ऐसे में कुछ लोगों के घर हैरतअंगेज अंदाज में काफी बेहतरीन होते हैं. जिसे देख अन्य लोग भी काफी इंस्पायर होते हैं. 


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक टॉयलेट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें डेकोरेशन देख हर कोई दंग रह गया है. आमतौर पर लोगों का टॉयलेट छोटा या फिर बड़ा होने के साथ ही थोड़ा बहुत ही आकर्षक होता है. वहीं एक शख्स ने अपने टॉयलेट में डेकोरेशन आइटम्स के साथ-साथ रंग बिरंगी लाइट्स लगाकर उसे हैरतअंगेज अंदाज में किसी डीजे फ्लोर की तरह सजा दिया है.






टॉयलेट के अंदर डीजे लाइट


सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में एक शख्स को देखा जा रहा है. जो की कैमरे पर वीडियो को रिकॉर्ड करते हुए टॉयलेट में घुसता है. इसके बाद वह नॉर्मल से दिख रहे टॉयलेट के अंदर लगी एक बटन को दबाता है. जिसके बाद शानदार म्युजिक बजने के साथ ही रंग-बिरंगी डीजे लाइट्स चमकने लगती है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.


वीडियो को मिले 20 मिलियन व्यूज


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. इसे archi.student.helper नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 20 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 18 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. यूजर्स लगातार इस पर कमेंट करते हुए एक शानदार टॉयलेट बता रहे हैं. वहीं कुछ ने कहा है कि वह अपने नए घर में ऐसा ही टॉयलेट चाहते हैं.


यह भी पढ़ेंः 'कोई दिवाना कहता है' की धुन पर नाचे तंजानिया के लोग