Trending Video: बारिश के मौसम के बाद आसमान में दिखने वाले इंद्रधनुष पर सभी की नजरे रहती हैं. लेकिन दुनिया में एक देश ऐसा है जहां के लोग इंद्रधनुष देखने के लिए बारिश या फिर अच्छे मौसम का इंतजार नहीं करते बल्कि वो तो जब मन करता है इंद्रधनुष का दीदार कर लेते हैं. जी हां, पेरू दुनिया का एक ऐसा देश है जहां सतरंगी पहाड़ पाए जाते हैं. इन पहाड़ों को देखकर आप यकीन नहीं कर पाएंगे कि ये असल दुनिया का हिस्सा हैं. इन पहाड़ों का रंग हूबहू इंद्रधनुष की तरह है. सात रंगो वाले पहाड़ों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. आप भी देखेंगे तो अपनी आंखों पर यकीन नहीं करेंगे.
पेरू देश में है सात रंगो वाला पहाड़
पेरू में मौजूद रेनबो माउंटेन, जिसे वहां के स्थानीय लोग "विनिकुंका" या "मोंटाना डे सिएते कोलोरस" (सात रंगों का पर्वत) कहते हैं, अपनी अनोखी भूवैज्ञानिक संरचना और रंग-बिरंगे दृश्य के लिए दुनियाभर में मशहूर है. यह पर्वत एंडीज पर्वत श्रृंखला में, लगभग 5,200 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है और कुज्को शहर से लगभग 100 किलोमीटर दूर है. लगभग करोड़ की आबादी वाले इस छोटे से देश में हर साल लाखों की संख्या में लोग इन पहाड़ों की सैर करने और दीदार करने आते हैं. पिछले कुछ सालों में रेनबो माउंटेन पेरू का एक मैन टूरिस्ट स्पॉट बन चुका है. हजारों पर्यटक हर साल इस पर्वत को देखने आते हैं, जो इसे कुज्को की यात्रा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनाता है. हालांकि, ऊंचाई की वजह से यहां ट्रेकिंग करना मुश्किल होता है लेकिन इसे देखने का एक्सपीरियंस ही शानदार है.
इस वजह से बनते हैं सात रंग
रेनबो माउंटेन न केवल पेरू के कल्चर और प्राकृतिक धरोहर का हिस्सा है, बल्कि यह इंसानों और प्रकृति के बीच गहरे संबंधों की निशानी भी है. यहां की यात्रा प्रकृति प्रेमियों और एडवेंचर के शौकीनों के लिए एक सपने के सच होने जैसी है. वीडियो में आप देखेंगे तो आपको भी लगेगा कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है, लेकिन ऐसा सच में है कि दुनिया के एक हिस्से में इस तरह के रंगीन पहाड़ भी मौजूद हैं. इसके रंग बिरंगे दिखने का कारण ये है कि इन पहाड़ों की ऊंचाई 17 हजार फीट से ज्यादा है, जब इतनी ऊंचाई से सूरज की रोशनी पड़ती है तो यह एक दम रंगीन दिखाई देने लगते हैं.
यूजर्स ने बताया धरती पर स्वर्ग
वीडियो को Peru Summit Adventures नाम के यूट्यूब अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 1 लाख 68 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....वाह, ये तो जन्नत जैसा है. एक और यूजर ने लिखा....धरती पर स्वर्ग. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...यहां जाने के लिए खर्चा कितना आ जाता है?