देश दुनिया में बहुत सारी कंपनियां है. जो हर साल अपने कर्मचारियों को बोनस देती हैं. कुछ कंपनियां बोनस के तौर पर कुछ चीजें देती हैं. तो वहीं ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों को पैसे देती हैं. या यह पैसे कैश होते हैं या फिर उन्हें सीधे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा मामला वायरल हो रहा है. जहां बोनस के तौर पर कंपनी ने अलग ही तरह का खेल रखा जिसमें खूब सारा कैश था. एक कर्मचारी ने दिमाग लगाया और लाखों रुपए जीत कर ले गया.
चीन का है मामला
चीनी अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सालाना बोनस देने के लिए एक अलग तरह का गेम रखा जिसमें 500 लोगों ने हिस्सा लिया था. चीन के हेनान प्रांत की Kuangshan Crane Company ने इस खेल को आयोजित किया था. जिसमें कंपनी ने एक टेबल पर 100 युआन के नोटों की गड्डियां रख दी. और कर्मचारियों से कहा आए जितना कैश भर के ले जाना है ले जाएं. अगर आप सही अमाउंट का कैश गिन कर बताते हैं तो आपको पैसे दे दिए जाएंगे. वहीं अगर किसी कर्मचारी ने गलत काउंटिंग बताई तो उसके हजार युआन काट लिए जाएंगे.
तेज दिमाग कर्मचारी ले गया 11 लाख रुपये
इस गेम में नोटों को उठाने के बाद उन्हें गिनने के लिए एक निर्धारित समय दिया गया था. उस समय के अनुसार जितने नोटों की गिनती होगी उनका एग्जैक्ट अमाउंट बताना था. अमाउंट सही होने पर वह पैसे दे दिए जाते थे. गलत होने पर फाइन लगता. खेल के लिए कुल 20 काउंटर लगाए गए थे. इस खेल में करीब 100 कर्मचारियों को 100 मिलियन युआन बोनस के तौर पर बांटे गए. जिसमें सबसे ज्यादा एक कर्मचारी के हिस्से में 97800 युआन यानी कि करीब 11,27,837 भारतीय रुपए लगे.
यह भी पढे़ं: Video: पहले बनाया शादी का वीडियो, फिर सुहागरात... शख्स की हरकत देख यूं भड़के लोग