Conjoined Twin Abby Hensel Wedding: एक अमेरिकन टीवी रियलिटी शो से पूरी दुनिया में फेमस हो चुकीं एबी हेन्सल (Abby Hensel) ने शादी कर ली है. एक शरीर से जुड़ी हुई दो सिर वाली एबी हेन्सल की शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एबी ने तीन साल पहले ही शादी कर ली थी. लेकिन ये शादी बेहद प्राइवेट तरीके से की गई. एबी हेन्सल एक ही शरीर और दो सिर वाली शख्सियत हैं. एक का नाम एबी हेन्सल और दूसरी का नाम ब्रिटनी हेन्सल (Brittany Hensel) है.


साल 1996 में वह पहली बार वह पहली बार अमेरिका के एक टीवी रियलिटी शो में शामिल हुईं थीं. उस समय लोग उनको देखकर हैरान थे कि आखिर एक ही शरीर से जुड़ी हुईं ये बहनें कैसे सर्वाइव करेंगी. लेकिन अब वे बड़ी हो गई हैं और उन्होंने अमेरिकी सेना के दिग्गज जोश बॉलिंग को अपना हमसफर बनाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एबी अपने पति के साथ डांस करते भी नजर आ रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान एबी ने शादी का जोड़ा पहना है. शादी के बाद तीनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 






 


इस बीमारी से पीड़ित हैं हेन्सल सिस्टर्स


बता दें कि कि एबी और ब्रिटनी हेन्सल (Hensel Sisters) डाइसफैलस से पीड़ित हैं. साल 1990 में उनका जन्म हुआ था. जन्म के समय डॉक्टरों ने कहा था कि उनके बचने की संभावना कम होगी. लेकिन सर्जरी के बाद वह नॉर्मल होने लगीं. बता दें कि एबी (Abby Hensel) इस शरीर के दाहिने हाथ और पैर को नियंत्रित करती है. वहीं, ब्रिटनी (Brittany Hensel) शरीर के बाएं हिस्से पर स्थिर हैं.


ये भी पढ़ें-


Video: 'सपनों के सामने...', ट्रैफिक में भी UPSC की तैयारी करता दिखा Zomato डिलीवरी एजेंट