क्या दुनिया का अंत होने वाला है? क्या ये सृष्टि सर्वनाश की ओर बढ़ रही है? इस तरह के डरावने और चिंताजनक सवाल इसलिए उठने लगे हैं, क्योंकि कॉन्सपिरेसी थियोरिस्ट्स ने इस बात की आशंका जाहिर की है. उनका कहना है कि इजराइल में हुई तीन विचित्र घटनाएं इस बात का सिग्नल दे रही हैं कि यह दुनिया अब अंत की तरफ बढ़ रही है. कुछ का तो यह भी मानना है कि ये घटनाएं मसीहा के आने का संकेत भी हो सकती हैं. 


क्या है पहली घटना?


इजराइल में तीन अजीबोगरीब घटनाओं की शुरुआत 2 हजार सालों में पहली बार लाल रंग के बछिया के जन्म के साथ हुई थी. ये लाल बछिया एक जानवर है, जिसका संबंध ईसाई और यहूदी धर्म में 'एंड ऑफ टाइम्स' यानी 'समय के अंत' से है. इस बछिया के जन्म के बाद एक और असामान्य घटना हुई.


क्या है दूसरी घटना?


बछिया के जन्म के बाद एक दूसरी घटना भी घटी, जिससे दुनिया के अंत के संकेत मिलते हैं और वो ये कि डेड सी यानी मृत सागर में मछलियों और पौधों की मौजूदगी पाई गई. जबकि इस सागर का पानी बहुत खारा होता है और मछलियों और पौधों के लिए यहां का वातावरण बहुत दुर्गम है. 


क्या है तीसरी घटना?  


दुनिया के अंत का तीसरा संकेत यानी तीसरी घटना इजराइल की वेस्टन वॉल पर एक सांप का रेंगकर बाहर निकलना था. इस घटना को देखकर वहां प्रार्थना कर रहे तमाम लोग चौंक गए थे. उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था. 


लोगों में डर!


डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ इंटरनेट यूजर्स मानते हैं कि ये तीन घटनाएं इस बात का सिग्नल देती हैं कि मसीहा के आगमन की भविष्यवाणी सच हो सकती है. 'लाल बछिया' का जन्म साल 2018 में हुआ था, जिसे लोग लाल गाय के नाम से भी जानते हैं. इस बछिया के चलते कई लोगों के मन में यह डर पैदा हो गया है कि दुनिया अब केवल कुछ ही समय के लिए है. 


ये भी पढ़ें: इस देश में छुट्टी मनाने गए थे 70 लोग, जब वापस लौटे तो होने लगी भयंकर 'खून की उल्टी', जांच कराई तो हुआ ये खौफनाक खुलासा