जब साउथ इंडियन डिश इडली को लेकर ट्विटर पर छिड़ गई जंग, जानें क्यों हुआ ऐसा
इडली को लेकर हुए एक ट्वीट ने इस दक्षिण भारतीय व्यंजन को फिर चर्चा का विषय बना दिया. जानें ऐसा आखिरकार क्या हुआ कि इडली पर छिड़ गई जंग.
दक्षिण भारत का नाश्ता इडली विश्व भर में प्रसिद्धि पा चुका है. भारत में भी हर राज्य के लोग इसे खाना पसंद करते हैं. ऐसे में गुरुवार को कुछ ऐसा हुआ जिससे इडली फिर एक बार चर्चा का विषय बन गई.
दरससल गुरुवार को एडवर्ड एंडरसन ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि इडली दुनिया की सबसे बोरिंग चीज़ है. इसके बाद इडली को पसंद करने वाले लोगों ने उन्हें जवाब देना शुरू किया और थोड़ी ही देर में इडली ट्रेंड करने लगी.
एंडरसन के इस ट्वीट की कुछ लोगों ने निंदा की लेकिन कुछ लोगों ने उनका खुलकर समर्थन किया. अधिकांश लोगों का मानना था कि ये इस बात पर भी निर्भर करता है कि इडली किसके साथ खाई जा रही है, जैसे- चटनी या सांबर?
ट्विटर यूजर देबांग भंडारी ने लिखा 'ऐसा बिल्कुल नहीं है, बटर इडली बहुत स्वादिष्ट होती है. ये इस बात पर निर्भर करता है कि इडली कैसी बनी है और किसके साथ खाई जा रही है' तो वहीं, एक अन्य यूजर बृजेश करप्पा ने लिखा 'इडली तब बोरिंग नहीं लगता जब उसे चिकन के साथ खाया जाए'
बता दें कि कांग्रेस सांसद ने भी इसमें दिपचस्पी दिखाई और इडली को नारियल की चटनी के साथ खाने की सलाह दी.
कुछ ही देर बाद लोगों ने इडली को छोड़कर सांबर को अपनी चर्चा का विषय बना दिया. कुछ लोगों ने उडुपी के सांबर की तारीफ की तो कुछ ने तमिलनाडु में बनने वाले सांबर को स्वादिष्ट बताया. कुछ लोगों ने सांबर की जमकर आलोचना की और तारीफ करने वालों को जवाब भी दिया.