Watch: गर्मी ने बढ़ाई मुश्किल तो बारातियों ने निकाला गजब का जुगाड़, कूलर लगाकर किया डांस
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शादी के दौरान गर्मी से राहत देने के लिए डांस कर रहे बारातियों के लिए कूलर लगाते देखा जा रहा है.
Trending News: इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है और आने वाले समय में इससे कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है. ऐसे में हालात काफी कराब होते जा रहे हैं. दिन के समय चलने वाली गर्म हवाएं लोगों को झुलसा दे रही हैं. वहीं शादी के सीजन की शुरुआत के साथ ही गर्मी लोगों की मुश्किलें बढ़ाती देखी जा रही है. फिलहाल गर्मी से शादी की रंगत में कोई कमी ना पड़े इसलिए लोगों को तरह तरह के उपाय करते देखा जा रहा है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा जा रहा है, जिसमें शादी के दौरान गर्मी को हराने के लिए एक खास जुगाड़ लगाते देखा जा रहा है. दरअसल शादियों के दौरान होने वाला बाराती डांस सबसे खास होता है. इस दौरान दूल्हे के दोस्त और रिश्तेदारों को अपनी खुशी का इजहार करते हुए नाचते देखा जाता है. वहीं गर्मी के कारण नाचने में लोगों को काफी परेशानी होती है.
फिलहाल अब इस परेशानी का इलाज निकाल लिया गया है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शादी के दौरान बारातियों के डांस करने के दौरान गर्मी से राहत देने के लिए वहां पर कूलर की व्यवस्था की गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि कूलर को ट्रॉली पर रखकर जनरेटर की मदद से चलाया जा रहा है.
वायरल हो रही क्लिप में लोगों को सड़क पर ट्रॉली के ऊपर रखे कूलर के सामने जाकर राहत भरी ठंडी हवा के सामने डांस करते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया पर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा रहा है. जिसे लाखों व्यूज के साथ ही हजारों की तादाद में लाइक्स मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा 'रॉकी भाई' का स्वैग, एक शख्स ने अपनी शादी के कार्ड पर छपवाया KGF-2 का डायलॉग
दुकानदार की इस गलती से कस्टमर बन गया करोड़पति, मिले 6 करोड़ रुपये