कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. इन सबके बीच नये साल के जश्न पर भी कोरोना का असर देखने को मिला. न्यू ईयर इव सेलिब्रेशन के लिए फेमस न्यूयार्क का टाइम्स स्कवायर इस बार वीरान रहा. केवल गिने चुने लोगों को ही वहां जाने की इजाजत थी, जिसमें कुछ फ्रंटलाइन वर्कर्स, हेल्थ वर्कर्स शामिल थे. बाकि लोगों के लिए इसे बंद कर दिया गया था.


वो लोग जो कभी यहां होने वाले शानदार सेलिब्रेशन के गवाह रहे हैं उन्होनें सोशल मीडिया पर टाइम्स स्कवायर की फोटो डालकर अपना दुख बताने की कोशिश की है. टाइम्स स्कवॉयर की फोटो से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर भरी पड़ी है. लोग पहले की औऱ इस साल की तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि न्यूयार्क में नए साल का जश्न नहीं मना, पर इस बार कोरोना वायरस की वजह से थोड़ी फीका जरूर पड़ गया.


हर बार की तरह इस बार भी टाइम्स स्कवायर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया. नए साल के आगाज के लिए क्रिस्टल बॉल भी लगाई गई थी. पर इस बार लोगों ने वहां पहुंचने की बजाय घर से इस नजारे को देखा. इस बार टाइम्स स्कवायर पर नए साल का जश्न नहीं मना पाने के चलते लोग दुखी हैं और जल्द से जल्द इस महामारी के खत्म हो जाने की दुआ मांग रहे हैं.





टाइम्स स्कवायर की फोटो शेयर कर एक यूजर ने लिखा कि ये बिल्कुल दिल तोड़ देने वाला है, मैं उम्मीद करता हूं फिर कभी मुझे ऐसा नजारा नहीं देखना पड़ेगा. वही एक यूजर ने लिखा इस सड़क को इतना खाली मैंने कभी नहीं देखा.


छत्तीसगढ़: कांकेर पुलिस स्टेशन में सरप्राइज इंस्पेक्शन के लिए पहुंचे भालू, वायरल हुआ वीडियो

जर्मनी: अलग अंदाज में हुआ कोरोना वैक्सीन का स्वागत, पायलट ने आसमान में बनाया सीरिंज का मॉडल