ये तो हद हो गई! कपल ने पहला एक्सीडेंट भी किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ऐसे और भी मौके आएंगे
Couple Celebrated Their First Accident: एक कपल ने सोशल मीडिया पर अपना पहला एक्सीडेंट सेलिब्रेट किया है. देखते ही देखते पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. लोग भी कपल के खूब मजे ले रहे हैं.

Couple Celebrated Their First Accident: सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल लोगों की निजी जिंदगी में कोई भी चीज होती है. तो वह उसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सभी के साथ शेयर कर देते हैं. बिना इस बात की चिंता किए की वह जब इस चीज को शेयर करेंगे. तो लोग उस पर कैसा रिएक्शन देंगे. क्या वह चीज सोशल मीडिया पर बाकी लोगों के साथ शेयर करने वाली है भी या नहीं.
बहुत से लोग इस बात का भी ख्याल नहीं रखते. प्रेमी युगल भी आजकल अपने प्यार को दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड के साथ हर जगह की तस्वीरें वीडियो अपलोड करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ है. जिसमें एक कपल ने अपना पहला एक्सीडेंट सेलिब्रेट किया है. सोशल मीडिया यह पोस्ट देखते ही देखते खूब वायरल हो रहा है.
कपल ने सेलिब्रेट किया अपना पहला
सोशल मीडिया बड़ी ही अजीब चीज है. यहां फेमस होने के लिए, वायरल होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते हैं. कई लोग तो इस हद तक चले जाते हैं. जो आप सोच भी नहीं सकते. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कपल का पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में एक लड़का और एक लड़की शीशे के सामने खड़े हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के चेहरे पर पट्टी बंधी हुई दिखाई दे रही है.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब को लेकर सोशल मीडिया पर संग्राम, बागेश्वर बाबा अकाउंट से जूता मारते तस्वीर वायरल, यूजर्स ने कही यह बात
तो लड़की की नाक और माथे पर भी पट्टी बंधी हुई है. शीशे के सामने खड़ी लड़की के हाथ में आईफोन है जिससे वह अपना और अपने बाॅयफ्रेंड का फोटो खींच रही है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है 'First accident with bae.' बाॅयफ्रेंड के साथ मेरा पहला एक्सीडेंट इसके बाद एक इमोजी लगाया है. इंस्टाग्राम पर यह पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: थाईलैंड के पटाया बीच पर भारतीयों ने मचाई गंद, शराब पीकर वहीं सोने का वीडियो वायरल
View this post on Instagram
लोग ले रहे हैं मजे
वायरल हो रहे इस पोस्ट को इंस्टाग्राम पर@luv_.school नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर लोगों के खूब रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'अभी तो ऐसे मौके और आएंगे, बधाई हो.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'आगे भी हर चीज ऐसे ही सेलिब्रेट करते रहना.' एक और यूजर ने लिखा है 'सही में लगी है चोट..असर दिख रहा है दिमाग पर.'
यह भी पढ़ें: कई सालों तक अपनी नाभि में जमी रुई को स्टोर करता रहा शख्स, फिर बना दिया घिनौना वर्ल्ड रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

