Viral Video: नोएडा में एलिवेटेड रोड पर फायर गन के साथ कपल का बीच सड़क पर डांस, अब पुलिस पड़ी पीछे
Noida News: सामने आए वीडियो के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर एक कपल फायर गन के साथ डांस करता दिखाई दे रहा है. 31 सेकेंड के वीडियो में कपल गाड़ी के सामने खड़े होकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है.
Noida Viral Video: नोएडा की सड़कों पर रील बनाने का फितूर युवाओं के दिमाग से निकल नहीं रहा है. वो रील बनाने के चक्कर में खुद और दूसरों की जान जोखिम में डालते नजर आते हैं. ताजा मामला नोएडा के एलिवेटेड रोड का सामने आया है.
सामने आया वीडियो
सामने आए वीडियो के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर एक कपल फायर गन के साथ सेलिब्रेशन और डांस करता दिखाई दे रहा है. 31 सेकेंड के वीडियो में कपल गाड़ी के सामने खड़े होकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. युवती के हाथ में एक फायर गन है. जिसमें से अनार जैसी फुलझड़ी निकल रही है. जिसे युवती सड़क पर चारों ओर घुमाती दिख रही है. आप भी देखें ये वीडियो.
#Noida नोएडा का एक और नमूना, सड़क पर कार खड़ी करके सेलिब्रेशन करने से नहीं मान रहे लोग।
— kavita Chauhan Journalist (@kavitaChau32946) October 18, 2023
नोएडा ट्रैफिक पुलिस मामले को संज्ञान में लें। थाना सेक्टर 24@noidatraffic @noidapolice pic.twitter.com/7w8uSZzUVW
जानें वीडियो में क्या है खास
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क पर कई लोग भी गुजर रहे थे. लेकिन, इससे बेपरवाह दोनों चारों ओर फायर गन को घुमा रहे थे. इस सड़क पर पहले भी कई भीषण हादसे हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोगों ने नोएडा पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
पुलिस से कार्रवाई की मांग
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने ट्वीट करके पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वीडियो नोएडा के एलिवेटड रोड का बताया जा रहा है. हालांकि, नोएडा पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी की मदद से आरोपी कपल की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें-