Noida Viral Video: नोएडा की सड़कों पर रील बनाने का फितूर युवाओं के दिमाग से निकल नहीं रहा है. वो रील बनाने के चक्कर में खुद और दूसरों की जान जोखिम में डालते नजर आते हैं. ताजा मामला नोएडा के एलिवेटेड रोड का सामने आया है.


सामने आया वीडियो


सामने आए वीडियो के मुताबिक एलिवेटेड रोड पर एक कपल फायर गन के साथ सेलिब्रेशन और डांस करता दिखाई दे रहा है. 31 सेकेंड के वीडियो में कपल गाड़ी के सामने खड़े होकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. युवती के हाथ में एक फायर गन है. जिसमें से अनार जैसी फुलझड़ी निकल रही है. जिसे युवती सड़क पर चारों ओर घुमाती दिख रही है. आप भी देखें ये वीडियो.






जानें वीडियो में क्या है खास


वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सड़क पर कई लोग भी गुजर रहे थे. लेकिन, इससे बेपरवाह दोनों चारों ओर फायर गन को घुमा रहे थे. इस सड़क पर पहले भी कई भीषण हादसे हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो पर लोगों ने नोएडा पुलिस से कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.


पुलिस से कार्रवाई की मांग


वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने ट्वीट करके पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. वीडियो नोएडा के एलिवेटड रोड का बताया जा रहा है. हालांकि, नोएडा पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. फिलहाल, पुलिस वायरल वीडियो और सीसीटीवी की मदद से आरोपी कपल की तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें-


Watch: गुरुग्राम में चलती कार के ऊपर फोड़े पटाखे, बीच सड़क पर मचाया हुड़दंग, सामने आया हैरान करने वाला Video