Watch: भईया-भाभी की जोड़ी ने "सेनोरिटा" गाने पर किया झन्नाटेदार डांस, वायरल वीडियो देख थिरकने लगोगे
Viral Video: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara) के गाने सेनोरिटा पर थिरकते हुए भईया-भाभी का एक वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.
Trending Dance Video: सोशल मीडिया पर हजारों वीडियो रोजाना अपलोड किए जाते हैं इनमें डांस वीडियो (Dance Video) यूजर्स का काफी मनोरंजन करते हैं. यही वजह है कि ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल भी तेजी से होते हैं. ऐसा ही एक डांस वीडियो भईया-भाभी के डांस का वायरल हुआ है जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
इंस्टाग्राम पर वायरल इस डांस वीडियो में आप एक कपल को शादी के फंक्शन के दौरान स्टेज पर डांस करते हुए देखेंगे. इस कपल को भैया भाभी कहकर ही वीडियो पर इंसर्ट किए गए टेक्स्ट में संबोधित किया गया है. ये भईया-भाभी ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल अभिनीत फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के हिट डांस नंबर "सेनोरिटा" पर अपने डांस मूव्स दिखाते वीडियो में दिखाई देते हैं.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
इंटरनेट पर शेयर किए जाने के बाद से इन दोनों का वीडियो इंस्टाग्राम पर नेटिज़न्स का दिल जीत रहा है. नेटिज़न्स ने इस भैया भाभी की जोड़ी के धमाकेदार नृत्य को बहुत पसंद किया है. इतना ही नहीं ताली और फायर के इमोजी के साथ कॉमेंट्स की बाढ़ आ गई है.
भईया-भाभी का डांस हुआ वायरल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने के बाद से इस डांस वीडियो को 90 हजार से अधिक लाइक्स और अनेकों कमेंट्स मिल चुके हैं. अब तक भैया भाभी के डांस वीडियो (Bhaiya Bhabhi Dance Video) को 81k लाइक्स के साथ 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें:
SRK की फिल्म मैं हूं ना के गाने पर अमेरिकी ने किया मस्त डांस, आप भी देखकर लगेंगे थिरकने
Watch: अंकल ने किया Hrithik Roshan के गाने पर कातिलाना डांस, वायरल वीडियो देखिए