Trending Video: शादियों का सीजन चल रहा है. शादी पक्की होने के बाद हर कपल को शादी करने के लिए बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में सारे फोटोग्राफर कपल्स को प्री-वेडिंग शूट के आइडियाज भी देते हैं. कई बार प्री-वेडिंग शूट करवाना लोगों को तब भारी पड़ जाता है जब वे इसे लेकर ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं और लापरवाही कर बैठते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि एक कपल प्री- वेडिंग शूट करवाते समय गंगा नदी के बीच में जा फंसता है. बाद में कपल को एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्सयू किया जाता है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक कपल गंगा नदी के बीच में फंसा हुआ है. वीडियो ऋषिकेश का बताया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया....ऋषिकेश में प्री-वेडिंग शूट हुआ गलत! गंगा नदी के बीच में फंसे दंपत्ति को एसडीआरएफ ने बचाया. पहले भी ऐसे कई घटनाएं वायरल हो चुकी है जहां प्री-वेडिंग करवाते समय कपल किसी ना किसी आपदा का शिकार हो जाता है. वीडियो को वहां खड़े एक शख्स ने अपने मोबाइल से शूट कर लिया. बताया जा रहा है कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुई और कपल को सही सलामत बचा लिया गया.


देखें वीडियो






 


लोगों की प्रतिक्रियाएं


वीडियो को Krishnadev Yadav नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अभी तक 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं करीब 11 हजार लोगों द्वारा वीडियो को लाइक भी किया गया है.लोग इस पर कमेंट्स भी करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...आखिर वे लाइफ जैकेट क्यों नहीं फेंक सकते. एक और यूजर ने लिखा....यह प्री-डेथ शूट है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....कौन हैं ये लोग,कहां से आते हैं ये लोग.


यह भी पढ़ें: Video: आलू का नहीं भिंडी का बिक रहा है समोसा, लोग बोले यही सब करने...देखें वीडियो