Delhi Police: बाइक से खतरनाक स्टंट कर रहा था कपल... तभी नीचे गिर पड़े! दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया 'ये रिस्क हाये'
Delhi Police: इस वीडियो में एक लड़का बाइक के पीछे एक लड़की को बैठाकर तेज रफ्तार में ड्राइविंग कर रहा होता है. थोड़ी ही देर में बैलेंस बिगड़ने से दोनों जमीन पर गिर गए.
Delhi Police Tweet: दिल्ली समेत कई जगहों स्टंट करते हुए वीडियो सामने आता रहता है. कई बार तो स्टंट के दौरान हादसे भी हो जाते हैं. ऐसे कई मामलों में पुलिस के द्वारा कार्रवाई भी की गई है. इसके बावजूद स्टंटबाज अपनी हरकतों बाज नहीं आते. बीते कुछ समय से दिल्ल समेत पूरे एनसीआर से बीच सड़क पर स्टंट करने के वीडियो सामने आए हैं. इस वीडियो में एक कपल चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाई दे रहा है.
वायरल हो रहा दिल्ली पुलिस का Video
दिल्ली पुलिस ने 28 सेकंड का यह क्लिप जारी किया है, जिसमें एक कपल बाइक पर स्टंट कर रहा होता है तभी कुछ ऐसा होता है कि आप दंग रह जाएंगे. इस वीडियो में एक लड़का बाइक के पीछे एक लड़की को बैठाकर तेज रफ्तार में ड्राइविंग कर रहा होता है. थोड़ी ही देर में उस लड़के को बैलेंस बिगड़ जाता है जिसके बाद पहले लड़की और फिर लड़का जमीन पर गिर गए.
दरअसल इस वीडियो में एक गीत 'ये इश्क हाये बैठे-बिठाये जन्नत दिखाए...' बज रहा है. जिसके बाद इस वीडियो के लास्ट में लिखा गया है कि मजेदार बातें कही गई है. जैसी ये कपल बाइक से गिरते हैं उसके बाद वीडियो में 'जन्नत दिखाए' लिखा आता है. इसके बाद वीडियो में आगे लिखा है 'यह Risk हाये बैठे-बिठाए हड्डियां तुड़वाए'.
JAB WE MET with an accident due to reckless driving.#DriveSafe@dtptraffic pic.twitter.com/adfwIPtHlX
— Delhi Police (@DelhiPolice) June 28, 2023
यूजर्स कर रहे कमेंट
दरअसल दिल्ली पुलिस के द्वारा इस तरह के वीडियो ट्वीट करने का उद्देश्य जागरूक करना है. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह के वीडियो डालकर दिल्ली पुलिस अपनी बात रख रही है. इससे पहले भी कई मौकों पर दिल्ली पुलिस ने ऐसे ट्वीट किए हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है. अब सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर ट्वीट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'इतने बढ़िया से समझाया फिर भी लोग न समझें तो फिर तो भगवान ही मालिक हैं'. वहीं एक यूजर ने वीडियो में लगे गाने की तारीफ की.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro Viral Video: फिर वायरल हुआ दिल्ली मेट्रो का वीडियो! इस बार तो चले लात-घूंसे... पटक-पटक कर पीटा!