प्यार करने वाले लोग एक दूसरे का साथ पाने के लिए दुनियाभर की सारी जंग लड़ डालते हैं. इन जंगों में सबसे बड़ी जंग घर से भागकर शादी करने की होती है. बहुत से युवक-युवती अपने प्यार को साबित करने के लिए घर से भागने का मुश्किल फैसला करने को मजबूर हो जाते हैं. क्योंकि फैमिली रिश्ते से राज़ी नहीं होती. अगर एक पक्ष राजी हो भी जाता है तो दूसरा पक्ष आनाकानी करने लगता है. यही वजह है कि कुछ युवक-युवती मजबूरन घर से भागने का निर्णय कर बैठते हैं. इन मामलों में फैमिली अक्सर विलेन बन जाती है और इज्जत की खातिर लाठी-डंडा चलाने और ऑनर किलिंग तक करने को भी तैयार हो जाती है.


इन दिनों सोशल मीडिया पर भागकर शादी करने से जुड़ा एक वीडियो तेजी से सर्कुलेट हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी जोड़ा भागकर शादी करने की कोशिश में है. प्रेमिका जल्दी से अपना बैग पैक करके घर से निकल जाती है और भागती हुई अपने प्रेमी के पास आ जाती है. प्रेमी तुरंत बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करता है, लेकिन ऐन वक्त पर बाइक धोखा दे जाती है. ऐसे में दोनों के हाथ-पांव फूलने लगते हैं कि अब क्या होगा. अगर घरवालों ने पकड़ लिया तो पीट-पीटकर हाल बेहाल कर देंगे. इस मुश्किल स्थिति से बचने के लिए लड़का लड़की को पास रखे एक ड्रम में छिपा देता है. 


ऐन वक्त पर धोखा दे गई बाइक


जैसे ही वह लड़की को छिपाकर दोबारा अपनी बाइक स्टार्ट करने की कोशिश करता है, ठीक तभी लाठी-डंडों के साथ लड़की के घरवाले दौड़े चले आते हैं. लड़की के मां-बाप और भाई तीनों हाथ धोकर लड़के के पीछे पड़ जाते हैं. हालांकि लड़का किसी तरह से वहां से बचकर निकल लेता है. जब घरवाले लड़के को नहीं पकड़ पाते हैं तो वापस आकर लड़की को ढूंढने लगते हैं. ढूंढने वक्त उनकी नजर पास रखे ड्रम पर पड़ती है, जो हिल रहा होता है. घरवाले समझ जाते हैं कि इस ड्रम में लड़की मौजूद है. बस फिर क्या था, लड़की के घरवाले ने ड्रम को आग के हवाले कर दिया और ड्रम धू-धू कर जल गया. 



कहां गई लड़की?


इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर हर कोई यही पूछ रहा है कि ड्रम में बैठी लड़की कहां गईं? क्या परिवारवालों ने उसे ड्रम सहित जला दिया या वो मौका पाते ही वहां से फरार हो गई. यह कोई पहली घटना नहीं है. जब भी कोई प्रेमी जोड़ा घर से भागने की योजना बनाता है तो उसे अक्सर ऐसी खतरनाक स्थिति का सामना करना पड़ जाता है. 


ये भी पढ़ें: ओरंगुटान ने ड्राइविंग में इंसानों को दी कड़ी टक्कर, ऐसे गोल्फ कार्ट चलाया...कि Video देख चौंक गए यूजर्स