Viral News: कपल ने टॉयलेट में शादी कर बनाया अनोखा मोमेंट, वजह जानकर हंस पड़ेंगे आप
Trending News: लोगेन एबनी और टियाना एलिस्टॉक नाम के इस कपल ने अपनी शादी को एक टॉयलेट में करना तय किया. कपल ने कहा कि हमने केंटुकी में पुरूषों के शौचालय में शादी की.
Marriage in toilet जब भी कोई कपल शादी करने का सोचता है तो वह सबसे पहले शादी करने के लिए मैरिज गार्डन, होटल या फिर कोई रिसोर्ट बुक करवाता है. लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जो अपनी शादी में कुछ अजीब करके उसे यादगार बनाने पे तुले होते हैं. ठीक ऐसा ही एक कपल ने भी किया है. इस कपल ने अपनी शादी को अलग और अनोखी बनाने के लिए एक टॉयलेट में साथ जीने मरने की कसमें खाईं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी खबर.
दरअसल, लोगेन एबनी और टियाना एलिस्टॉक नाम के इस कपल ने अपनी शादी को एक टॉयलेट में करना तय किया. कपल ने कहा कि हमने केंटुकी में पुरूषों के शौचालय में शादी की. जिस जगह कपल ने शादी की दुल्हन भी उसी जगह काम करती है. फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, कपल कुछ अलग और खास करना चाहता था. कपल चाहता था कि हम आम लोगों की तरह शादी ना करके इस तरह से शादी करें कि लोगों को यह फनी लगे और हम अपने बच्चों को बता सकें. आगे कपल ने कहा कि यह सबकुछ बड़ा ही मजेदार था और हमने इसे अच्छे से फील किया. दुल्हन एलिस्टॉक बताती है कि हमने काफी कुछ सोचने समझने के बाद यह फैसला लिया कि हम अपनी शादी एक टॉयलेच में करेंगे.
ऐसे आया आइडिया
एलिस्टॉक ने बताया कि मैं अपने बॉस से इस बारे में बात कर रही थी कि हम शादी एक डिस्को बाथरूम में करेंगे. यह बात मैंने भी मजाक में कही थी. लेकिन कहीं ना कहीं हमारे दिमाग में यह बात बैठ गई और हमने ठीक वैसा ही किया. अब लोग कपल की इस शादी के तरीके से हैरान हो रहे हैं.