Trending Video: मौजूदा समय में रील और फोटोशूट का क्रेज लोगों के बीच तेजी से बढ़ रहा है। इसके लिए लोग अपनी जान भी जोखिम में डालने को तैयार हैं. हाल ही में कपल फोटोशूट का चलन भी काफी बढ़ गया है, कई लोग अपने पार्टनर के साथ अलग-अलग जगहों पर जाकर फोटोशूट कराते हैं, लेकिन इस बार वो भूल जाते हैं कि जान जोखिम में डालना महंगा पड़ सकता है। ऐसा ही एक मामला सामने आया राजस्थान के पाली से. जहां एक कपल रेलवे ब्रिज पर फोटोशूट कर रहा था, तभी उन्होंने ट्रेन आती देखी और दोनों डर गए और ट्रेन की चपेट में आने से बचने के लिए दोनों ने करीब 90 फीट ऊंचे ब्रिज से नीचे छलांग लगा दी.


ट्रेन को आता देख बुरी तरह डरा कपल


यह अजीब हादसा राजस्थान के पाली जिले में हुआ है. राहुल मेवाड़ा अपनी पत्नी जाह्नवी के साथ पाली जिले के हेरिटेज ब्रिज पर फोटोशूट करा रहे थे. तभी पीछे से एक ट्रेन आ गई. ट्रेन दुर्घटना से बचने के लिए दो लोगों ने 90 फीट की ऊंचाई से छलांग लगा दी. सौभाग्य से, वे दोनों इस दुर्घटना में बच गए, लेकिन वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल दोनों का इलाज चल रहा है. पत्नी का बांगड़ अस्पताल में इलाज चल रहा है, तो वहीं पति को जोधपुर रेफर किया गया है.


देखें वीडियो






लोको पायलट ना लगाए ब्रेक


जोड़े को रेलवे ट्रैक पर खड़ा देख ट्रेन के लोको पायलट ने भी ब्रेक लगा दिया, जिससे ट्रेन पुल पर पहुंचकर रुक गई. महत्वपूर्ण बात यह है कि लोको पायलट ने समय रहते ब्रेक लगा दिया, इसलिए अगर दोनों वहां खड़े होते, तो भी ट्रेन उनसे टकराती नहीं. लेकिन ट्रेन को आता देख दोनों घबरा गए और अपनी जान बचाने के लिए पुल से नीचे कूद गए.


डेढ़ साल पहले ही हुई है शादी


घायल पति-पत्नी की पहचान राहुल मेवाड़ा (22) और जाह्नवी (20) के रूप में हुई है। करीब डेढ़ साल पहले उनकी शादी हुई थी। इनमें राहुल कल्लोन का बागड़ी नगर पिपलियान का रहने वाला है। दंपति अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ दोपहिया वाहन पर खुशनुमा माहौल का आनंद लेने के लिए गोरमघाट गए थे। इसी दौरान रेलवे ब्रिज पर फोटोशूट करते वक्त ये हादसा हो गया. पुल से नीचे कूदने के बाद दोनों को गंभीर हालत में उसी ट्रेन से फुलाद रेलवे स्टेशन लाया गया और वहां से एम्बुलेंस से सोजत अस्पताल ले जाया गया.


यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट


वीडियो को @SachinGuptaUP नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 48 हजार से जयादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स का भी इस पर बहुत कुछ कहना है. एक यूजर ने लिखा...इसमें गलत क्या हुआ, पुल तो ट्रेन के लिए ही बनाया गया है, वहां जाकर फोटो शूट कराने की क्या पड़ी थी. एक और यूजर ने लिखा...फोटोशूट जरूरी है, प्राण का क्या है फिर मिल जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Video: लड़ते-लड़ते दुकान के अंदर घुस आए सांड, मुश्किल से बची लड़कियों की जान