Video: 'होटल कम पड़ गए हैं...', नोएडा के मेट्रो स्टेशन पर कपल का रोमांस देख लोगों ने यूं ली मौज
वायरल वीडियो में कपल दिखाई दे रहा है. कपल एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहा हैं. उनके आसपास कुछ लोग गुजर के जा रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ रहा है. वह अपने अलग ही मूड में हैं.
![Video: 'होटल कम पड़ गए हैं...', नोएडा के मेट्रो स्टेशन पर कपल का रोमांस देख लोगों ने यूं ली मौज couple kissing at noida metro station video goes viral on social media Video: 'होटल कम पड़ गए हैं...', नोएडा के मेट्रो स्टेशन पर कपल का रोमांस देख लोगों ने यूं ली मौज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/87b65709b1751cdd49823e7efb2bfdc11709097026078907_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Couple Kissing Viral Video: इंटरनेट पर आपको तमाम तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियो में लोग तरह-तरह की हरकतें करते हुए दिख जाते हैं. इनमें से बहुत से वीडियो मेट्रो के होते हैं. पिछले कुछ महीनों से मेट्रो और मेट्रो स्टेशन्स से लोगों की अजीब तरह की हरकतों पर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए हैं. कभी कोई मेट्रो में अजीब तरह का डांस करने लगता है. कभी कोई मेट्रो में गिटार लेकर गाना गाने लगता है. तो कभी लोग आपस में मारपीट करते हुए दिख जाते हैं. इन दिनों में वीडियो वायरल हो रहा है वह मेट्रो का नहीं बल्कि मेट्रो स्टेशन का है वहां पर एक कपल अपने ही मूड में नजर आ रहा है. इसे देखने के बाद लोगों के उस पर तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं.
मेट्रो स्टेशन पर किस करते दिखा कपल
मेट्रो से जुड़े वीडियो वायरल होने का सिलसिला अभी तक थमा नहीं हैं. इन दिनों मेट्रो स्टेशन से एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कपल दिखाई दे रहा है. कपल एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. उनके आसपास कुछ लोग गुजर के जा रहे हैं लेकिन उन्हें इस बात से जरा भी फर्क नहीं पड़ रहा है वह अपने अलग ही मूड में हैं. कपल के इस रोमांस का वीडियो मेट्रो स्टेशन पर खड़ी मेट्रो में खड़े युवकों ने बना लिया. वीडियो में आ रही आवाज से पता चल रहा है. यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 16 मेट्रो स्टेशन का है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
Delhi Metro me aapka swagat hai 🌚💀 pic.twitter.com/C9S4H4dqbK
— Lailaa (@mee_lailaa) February 26, 2024
लोग खूब मजे ले रहे हैं
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @me_lailaa नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अबतक 48 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'बेचारी का दम घुट रहा होगा.' एक और यूजर ने लिखा 'दिल्ली में एयर पॉल्यूशन से ज्यादा लोग इनसे परेशान हैं.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'अरे दिल्ली में पॉल्यूशन ज्यादा है ना इसलिए एयर ट्रांसफर कर रहे हैं.'
यह भी पढ़ें: 'इसलिए ऑर्डर लेट हो रहा है', जोमैटो डिलीवरी बॉय का डांस वीडियो हुआ वायरल, तो लोगों ने खूब लिए मजे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)