Couple Viral Photos: फ्लाइट में 4 घंटे तक एक दूसरे से चिपक कर लेटा रहा कपल, वायरल हुईं तस्वीरें
Couple Viral Photos: वायरल हो रहीं इन तस्वीरों को एक्स पर शेयर किया गया है. इन तस्वीरों के साथ यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है- '4 घंटे की फ्लाइट में मुझे ये क्या देखना पड़ा. यकीन नहीं होता.
Couple Viral Romantic Photos: आज कल लोग पब्लिक प्लेस पर शर्मनाक हरकत करने से संकोच नहीं करते. सोशल मीडिया पर ऐसे तमाम वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. वहीं, ताजा मामला एक फ्लाइट के अंदर से सामने आया है, जहां एक कपल तीन सीटों पर चिपककर ऐसे लेटा जैसे कोई बेडरूम हो. फ्लाइट में बैठे एक शख्स ने कपल की तस्वीर खींच ली और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
वायरल हो रहीं इन तस्वीरों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @babyibeenajoint नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. इन तस्वीरों के साथ यूजर्स ने कैप्शन में लिखा है- '4 घंटे की फ्लाइट में मुझे ये क्या देखना पड़ा. यकीन नहीं होता.' इस पोस्ट को अब तक 2 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं और जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. अधिकतर लोग कपल की इस हरकत पर जमकर भड़ास निकाल रहे हैं.
कई यूजर्स ने कहा कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि, कुछ लोग कपल के सपोर्ट में भी दिखे और कहा कि किसी की प्राइवेसी को इस तरह सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए. बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह का मामला सामने आया हो. वहीं, अब इस पोस्ट पर अलग अलग तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
Can't believe my view on the plane
— FLEA 🇭🇹 (@babyibeenajoint) April 5, 2024
It was like this the whole 4 hour flight. 😆😆 pic.twitter.com/ruz39rLzDm
वायरल पोस्ट पर लोगों ने यूं किया रिएक्ट
वायरल हो रही इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए." एक और यूजर ने लिखा, "पब्लिक प्लेस को बाथरूम ना बनाएं." एक यूजर ने लिखा, "किसी की प्राइवेसी को पब्लिक करना गलत है."
ये भी पढ़ें-
Viral: रेस्टोरेंट ने कस्टमर को नहीं दिया फ्री में पानी, लगा 5 हजार रुपये का जुर्माना