Trending Post: सोशल मीडिया पर कई अजीब तरह की घटनाओं के वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिसके बाद लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कपल फ्लाइट के अंदर ही संबंध बनाता दिखाई दे रहा है. इस तरह के कृत्य को देखकर यूजर्स सदमे में हैं और लोगों का कहना है कि या तो कपल में सब्र नहीं है या फिर इनके कोई घर नहीं है. वीडियो इंटरनेट पर क्रू मेंबर ने लीक कर दिया था.
कपल ने फ्लाइट में बनाए संबंध
हाल ही में बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही स्विस एयर की फ्लाइट में सवार एक प्रेमी जोड़ा फर्स्ट क्लास के गैली में माइल-हाई क्लब में शामिल हुआ, यह कपल प्लेन के किचन में संबंध बना रहा था, जिसका पायलटों ने प्राइवेट वीडियो बनाकर इसे लीक कर दिया. सोशल मीडिया पर लीक हुए इस वीडियो में कपल इंटिमेट होते हुए दिख रहा है. क्रू मेंबर्स पर आरोप है कि उन्होंने कपल का प्राइवेट वीडियो उनकी इजाजत के बगैर बनाया. जिसके बाद क्रू मेंबर्स पर कार्रवाई करने का एयर लाइन ने आश्वासन दिया है.
क्रू मेंबर पर होगा एक्शन
यह चौंकाने वाली घटना स्विस एयर पैसेंजर जेट के कॉकपिट-कंट्रोल सिक्योरिटी कैमरों में कैद हो गई जिसके बाद यह इंटरनेट पर लीक हो गई. इसके बाद से वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कथित तौर पर नवंबर में शूट किए गए इस वीडियो में कपल को बैंकॉक से ज्यूरिख जा रही स्विस एयर की फ्लाइट 181 के रसोईघर में अंतरंग होते हुए दिखाया गया है, जो 12 घंटे तक उड़ान भरती रही. डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार , स्विस एयर के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और उन क्रू सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है, जिन्होंने यात्रियों की सहमति के बिना इस कृत्य को रिकॉर्ड किया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
यूजर्स ने ले लिए मजे
पोस्ट को @JustMikeMcKay नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 67 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ये कैसी विडंबना है, अब कोई चैन से संबंध भी नहीं बना सकता. एक और यूजर ने लिखा...इस कपल में सब्र नहीं है या फिर इनका कोई ठिकाना नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....क्या जमाना आ गया है, लोग हवा में संबंध बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग