लॉटरी में लग जाते 1800 करोड़, लेकिन इस वजह से नहीं खुल सका किस्मत का ताला
ब्रिटेन में एक कपल 1800 करोड़ की रकम हासिल करने से चूक गया. इतनी बड़ी रकम से चूक जाना दोनों के लिए किसी सदमे से कम नहीं था.
![लॉटरी में लग जाते 1800 करोड़, लेकिन इस वजह से नहीं खुल सका किस्मत का ताला Couple miss out lottery of 1800 crore Rs after their numbers did not not deduct from account लॉटरी में लग जाते 1800 करोड़, लेकिन इस वजह से नहीं खुल सका किस्मत का ताला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/15/e569178f583ebb50305ef8f9159bc0bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कपल उस वक्त निराश हो गया जब उनको पता चला कि लॉटरी में जीती हुई भारी भरकम राशि उनको नहीं मिल सकती है. 19 वर्षीय रेचेल कैनेडी और 21 वर्षीय लियाम मैकक्रोहन नाम के दोनों ब्रिटिश छात्र को 182 बिलियन पाउंड का जैकपॉट (Jackpot) मिलते मिलते रह गया. अगर किस्मत ने साथ दे दिया होता तो दोनों भारतीय रुपये में 1800 करोड़ के मालिक होते. इतनी बड़ी रकम से चूक जाना दोनों के लिए किसी सदमे से कम नहीं था.
1800 करोड़ की लॉटरी जीतने से चूका कपल
दोनों ब्रिटिश छात्र लगातार पांच हफ्तों से एक एक ही नंबर के टिकट खरीद रहे थे. लॉटरी की खरीदारी के लिए उन्होंने ऑटोमेटिक यूरोमिलियंस टिकट (Euromillions Ticket) अकाउंट बनाया था. एक दिन उनकी लॉटरी का ड्रॉ नंबर निकल आया. जीती हुई लॉटरी की रकम 1800 करोड़ रुपये की थी. दोनों करोड़पति होने की चंद मिनट दूरी पर थे. लेकिन उनके अकाउंट में लॉटरी के लिए पर्याप्त राशि न होने से टिकट की खरीदारी नहीं हो सकी. उन्होंने जब एप्लीकेशन चेक किया तो मैच के विजेता का नोटिफिकेशन आ रहा था. उससे ऐसा लगा कि उनके नाम की लॉटरी लग गई है लेकिन संयोग से उनका नंबर किसी दूसरे को लग गया.
अकाउंट में टिकट भर की नहीं थी रकम
उन्होंने एप पर टिकट के जीतने की खबर परिजनों और दोस्तों को बताई तो उनको असंभव लगा. लकी ड्रॉ में नाम चुने जाने पर उन्होंने लॉटरी के दफ्तर फोन किया और बताया कि 182 बिलियन पौंड की रकम लगी है. दोनों को पहले लगा कि दुनिया के सबसे भाग्यशाली इंसान हैं यहां तक कि लॉटरी से मिलनेवाली धनराशि को खर्च करने का मंसबूा बनाने लगे. लेकिन दूसरी तरफ से जवाब मिला कि आपने सही नंबर का चुनाव किया है लेकिन आपके अकाउंट में पर्याप्त धनराशि न होने के चलते टिकट का पैसा नहीं कट सका.
लियाम को रेचेल के मुकाबले ज्यादा सदमा लगा. जोड़ा का निश्चित रूप से दिल टूट गया जब उनको पता चला कि उनकी लॉटरी लगने के बावजूद हिस्से की राशि हाथ में नहीं आ सकती. अब रशेल ने भविष्य में ड्रॉ पर किस्मत आजमाने के लिए अपना नंबर बदल लिया है. लियाम की गर्लफ्रेंड रशेल ने कहा, "मेरा दिल निश्च रूप से टूट गया जब फोन पर शख्स को कहते हुए सुना कि हमने तो टिकट की बिल्कुल खरीदारी नहीं की थी."
Afghanistan News: तालिबान और पाकिस्तान के बीच बढ़ने लगा है झगड़ा, वजह जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)