Trending News: कहते हैं कि प्रेम(Love) की कोई भाषा नहीं होती है, इसे दिल से समझा जा सकता है. फिर चाहे इंसान हो या कोई भी बेजुबान जीव, प्रेम को आसानी से समझ सकता है और इसका इजहार कर सकता है. हाल ही में हमें सोशल मीडिया(Social Media) पर कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जब दो हंसों का जोड़ा लंबे समय बाद आपस में मिला.


कहा जाता है कि हंस अपनी पूरी जिंदगी के लिए जोड़ा बनाते हैं, इसका मतलब यह हुआ कि वह पूरी जिंदगी में सिर्फ एक बार ही अपने पार्टनर का चयन करते हैं और उसके साथ रहते हैं. ऐसे में अगर किसी का पार्टनर बिछड़ जाए तो अगले को कापी तकलीफ होती है.






आईएफएस अधिकारी ने शेयर किया वीडियो


आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें दो हंसे के एक जोड़े को लंबे समय बाद मिलते देखा जा रहा है. जिसे देख हर कोई हैरत में पड़ गया है. वीडियो को शेयर करते हुए सुशांत नंदा ने बताया है कि लंबे इलाज के बाद जब दो प्रेमी एक बार फिर से मिले.


प्यार का इजहार करते आया नजर


वीडियो में हंसों के जोड़े(Pair Of Swan) को मिलते ही खुशी से अपने प्यार(Love) का इजहार करते हुए अपनी गर्दन को हवा में घुमाते देखा जा रहा है. फिलहाल इस प्यार भरे वीडियो को देख हर किसी के दिल खिल गए हैं और हर किसी के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया(Social Media) पर 27 हजार से ज्यादा व्यूज भी मिल गए हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Prophet Muhammad Row: NSA अजीत डोभाल से मीटिंग में क्या हुई बात? ईरान ने वापस लिया बयान


MEA on China: अमेरिकी जनरल की टिप्पणी पर चीन बौखलाया, भारत ने इस अंदाज में कही बड़ी बात