Gwalior Trending News: हाल ही के कई सालों में शादियों से पहले प्री-वेडिंग फोटोशूट (Pre-Wedding Photoshoot) का जुनून लोगों के सिर पर चढ़कर बोल रहा है. प्री-वेडिंग फोटोशूट का इतना क्रेज बढ़ गया है कि लड़के-लड़कियों की जान जोखिम में डालकर प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाने में भी कुछ प्रोफेशनल नहीं हिचकिचाते हैं. ऐसा ही एक गंभीर मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर से सामने आया है, यहां लड़का-ृलड़की अपनी जान जोखिम में डालकर, अपनी शादी से पहले, प्री वेडिंग फोटोशूट करवाने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए.
ग्वालियर में एक दूल्हा-दुल्हन, फोटोग्राफी टीम के साथ रेलवे ट्रैक पर प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे और इस दौरान वो दोनों पटरियों पर लेट भी गए. ये फोटोशूट जब चल रहा था तब ट्रैफिक डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया ने इन सबको देख लिया. वो अपनी गाड़ी रोककर फोटोशूट स्पॉट पर पहुंच गए और इन सबको जमकर फटकार लगाई. वीडियो में आप देख और सुन सकते हैं कि कैसे इन सबकी बेवकूफी पर इनको डांट पड़ रही है और समझाया जा रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
वीडियो देखें:
खतरनाक है ऐसे फोटोशूट
ग्वालियर में दिल्ली-मुंबई रेलवे ट्रैक पर प्री-वेडिंग शूट (Gwalior Pre-Wedding Photoshoot) के लिए लड़का-लड़की के कैमरा टीम, फोटो और वीडियो शूट करने के लिए अपने को खतरे में डाल रहा था. जब फोटो शूट चल रहा था तब ये कपल रेलवे ट्रैक पर भी लेट गया. वहीं अपने वाहन से गुजर रहे ट्रैफिक डीएसपी ने गौर से देखा तो उन्होंने अंदाजा लगाया कि यहां कुछ तो गड़बड़ चल रही है. इसके बाद उन्होंने सबको जमकर फटकारा. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि हर 5 मिनट में यहां से एक सुपर फास्ट ट्रेन निकलती है, ऐसे में जरा सी चूक से आपकी जान पर बन आ सकती है.
ये भी पढ़ें: एंबुलेंस नहीं मिली तो बच्चे ने बीमार पिता को ठेले पर पहुंचाया अस्पताल