Trending Pre-Wedding Photoshoot Video: इंटरनेट पर, कपल को पहाड़ों और समुद्र की लहरों के बीच या फिर किसी ऐतिहासिक जगहों पर प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाते तो आपने अक्सर ही वीडियो में देखा होगा. क्या कभी आपने फिल्मी स्टाइल में स्टंट करते हुए फोटोशूट करवाते किसी कपल को देखा है? अगर नहीं तो आज देख लीजिए.
ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में शादी के बंधन में बंधने जा रहे कपल को बाइक पर बैठकर कुछ तस्वीरें और वीडियो शूट करवाते देखा गया है. जैसे ही क्लिप आगे बढ़ती है यूजर्स के दिल की धड़कने भी बढ़ने लगती हैं. एक बाइक पर सवार इस कपल को, एक क्रेन पूरी तरह से फिल्मी तरीके से जीप के ऊपर खींच लेती है. प्री-वेडिंग फोटोशूट का ये वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है. एक्शन से भरपूर इस प्री-वेडिंग फोटोशूट देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
वीडियो देखिए:
वायरल हुआ अनोखा प्री वेडिंग शूट
इस प्री-वेडिंग फोटोशूट के वीडियो (Pre-Wedding Photoshoot Video) को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 441k से अधिक बार देखा गया है. वीडियो देखकर आप भी सोच सकते हैं कि ये कपल जरूर रोहित शेट्टी के बहुत बड़े फैन होंगे या फिर धूम फिल्म से बहुत ज्यादा प्रभावित. इसलिए प्री वेडिंग शूट के लिए इस कपल ने बिलकुल फिल्मी स्टाइल में ऐसा स्टंट करने की सोची होगी. वीडियो को देखकर यूजर्स भी हैरान रह गए हैं और इस कपल की हिम्मत की तारीफ भी कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनको ये प्री वेडिंग शूट बिलकुल पसंद नहीं आया है.
ये भी पढ़ें-