पोलैंड का रहने वाला एक कपल जिसने ब्रिटेन में रहकर एक शानदार काम किया है. इस कपल ने पोलैंड में 180 कमरों का होटल किराए पर लिया. जहां रूस और यूक्रेन के युद्ध रिफ्यूजी रहेंगे. होटल में लाने के लिए कपल ने बस से सभी युद्धग्रस्त शरणार्थियों को पहुंचाया. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस शख्स का नाम जैकब गोलाटा और उनकी पत्नी का नाम गोसिया गोलाटा है. वह साल 2004 में ब्रिटेन आकर बस गए थे. दोनों ने मिलकर एक होटल ही किराए पर ले लिया. यहां यूक्रेनी नागरिक आकर रह सकते हैं.
अब तक 149 लोग यूक्रेनी बॉर्डर पार कर यहां आ चुके हैं. 42 साल के जैकब गोलाटा ने बताया कि वह जल्द से जल्द इस मामले में एक्शन लेना चाहते थे क्योंकि लोगों को सही समय पर मदद नहीं मिल पा रही थी. जैकब गोलाटा HS2 रेल प्रोजेक्ट में लॉजिस्टिक मैनेजर के तौर पर काम करते हैं. वह अपनी पत्नी के साथ नॉर्थ लिंकनशायर में रहते हैं. उनकी पत्नी पुलिस ऑफिसर हैं. फिलहाल वह छुट्टी पर चल रही हैं और मां की देखभाल कर रही हैं.
जैकब ने कहा कि शुरुआत में मुझे इस बात को लेकर विश्वास नहीं था कि मैं कैसे लोगों की मदद कर पाऊंगा? शुरुआत में मैंने एक मिनीबस चलाई और 8 घंटे में बॉर्डर तक पहुंचा. वहां से रिफ्यूजी को उठाया और उनके दोस्तों और रिश्तेदारों के पास लाकर छोड़ा. इन सबके बाद काफी कुछ करना चाहता था. दिमाग में आइडिया आया कि होटल किराए पर ले लिया जाए ताकि शरणार्थी मां और बच्चे वहां रह सके. स्थानीय सामुदायिक वॉल्युंटियर की तलाश शुरू की. जो इन लोगों की और भी मदद कर सकें.
ये भी पढ़ें -
लॉकअप से निकल भागा कैदी, फरार होने का तरीका देख उड़ जाएंगे होश
मर्सिडीज बेंज की फैक्ट्री में अचानक घुसा तेंदुआ, 6 घंटे बाद हुआ रेस्क्यू