Trending News: भारत के कई जोड़ों (Indian Couple) ने अपनी शादी के दौरान परंपराओं और रूढ़ियों को तोड़ने के साथ नई नई परंपराओं को जन्म दिया है. उनकी बनाई ये परंपराएं इतनी अनोखी होती हैं कि ऑनलाइन यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है. ऐसी ही एक शादी में, असम (Assam) के जोड़े शांति और मिंटू ने अपनी शादी में एक कॉन्ट्रैक्ट (Contract) बनाया और साइन किया है जिसमें लिखी मानी लिस्ट में ये बताया गया है किसको क्या करना है और क्या नहीं करना है.


वेडलॉक फोटोग्राफी असम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की गई क्लिप में दुल्हन को लाल लहंगा पहने हुए, दूल्हे के साथ अनुबंध (Contract) पर हस्ताक्षर करते हुए दिखाया गया है. कागज पर छपे बड़े कार्डनुमा कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करते हुए ये कपल बहुत खुश दिखते हैं.


आप भी देखिए: 







कॉन्टैक्ट के तहत, दुल्हन को "हर रोज साड़ी पहननी चाहिए." लिस्ट में यह भी कहा गया है, "रविवार की सुबह का नाश्ता तुम बनाओगे" जबकि इस बात का कोई जिक्र नहीं था कि सप्ताह के अन्य दिनों में कौन खाना बनाएगा. सूची में ये भी लिखा है कि "हमेशा घर के खाना के लिए हां कहो," देखिए और क्या-क्या है लिस्ट में शामिल.




अनुबंध (Marriage Contract) की अन्य शर्तों में हर महीने केवल एक पिज्जा खाना, हर दिन जिम जाना, हर 15 दिनों के बाद खरीदारी (Shopping) करना और हर पार्टी में अच्छी तस्वीरें क्लिक करना शामिल  है.


ये भी पढ़ें: 


Watch Dance Video: दुल्हा- दुल्हन ने Nora Fatehi के गाने पर किया जबरदस्त डांस, यूजर्स बोले- Best Couple


Funny Video: लड़का-लड़की में लगी बिल देने की होड़, वीडियो में देखिए आखिरकार बिल किसने दिया