GPS फॉलो करते-करते कपल ने समंदर में डुबा दी कार, सामने आया खौफनाक Video
Viral Video: बारिश के बीच कार चलाते हुए कपल GPS फॉलो करते-करते समुद्र पहुंच गए और पानी में फंस गए. उनकी आधी कार पानी में डूब गई. एक स्थानीय शख्स की मदद से वे कार से बाहर निकले.
Viral Video: उत्तर भारत में अधिकतर नदियां उफान पर है. नदियों के तेज बहाव में छोटी-बड़ी कई गाड़ियां बह गई. पानी की रफ्तार में कई घर टूर कर बह गए. कई ऐसे वीडियो भी सामने आए जिसमें लोग गाड़ी सहित पानी में बह गए. आज आपको ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसमें लोग बाढ़ की वजह से नहीं, बल्कि मोबाइल में जीपीएस (GPS) फॉलो करते-करते पानी में बहने लगे. यह वीडियो काफी खतरनाक है जिस पर ढेरों लोग कमेंट कर रहे हैं.
GPS फॉलो करते-करते समुद्र में जा पहुंची कार
मौजूदा समय में इंसान अपना अधिकतर काम मोबाइल फोन से करता है. इंसान अपने अधिकतर कामों के लिए मोबाइल पर निर्भर हो गया है. ऐसा करना कभी-कभी उन्हें मुश्किलों में डाल देता है. पुराने समय में लोग कहीं जाने के लिए रास्तों को याद रखते थे. अब तो लोग कहीं जाने के लिए भी फोन का लोकेशन ऑन करके ही जाते हैं. इस वीडियो में नजर आ रहा है कि मोबाइल जीपीएस ऑन कर ट्रेवल करने वाले कपल गलत जगह पर पहुंच गए.
बारिश के बीच कार चलाते हुए कपल GPS फॉलो करते-करते समुद्र पहुंच गए और पानी में फंस गए. उनकी आधी कार पानी में डूब गई. तभी वहां स्थानीय लोगों की नजर इस कार पर पड़ी. जिसके बाद एक शख्स तैरते हुए कार के पास पहुंचा और उन्हें बाहर निकाला. उस शख्स ने कार का गेट खोलना चाहा, लेकिन पानी होने की वजह से गेट नहीं खुली.
View this post on Instagram
पानी के बहाव में बहने लगी कार
यह वीडियो काफी खतरनाक है क्योंकि कार पानी में आगे बढ़ती ही जाती है. वीडियो में कार में मौजूद कपल खिड़की से निकलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पानी का तेज बहाव नजर आ रहा है और वहां कई बड़े नाव नजर आ रहे हैं. कार अपना बैलेंस खोकर उस पानी में तैरने लगा. इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक यूजर ने लिखा 'कृपया यात्रा करते समय कॉमन सेंस का प्रयोग करें'.
ये भी पढ़ें: बहुत शातिर जानवर है तेंदुआ, पेड़ पर आराम से बैठे बंदर का खौफनाक तरीके से किया शिकार, देखें VIDEO