Valentine week 2022: लड़के के प्रपोज करने पर अंधे की एक्टिंग करने लगी लड़की, फिर जो हुआ खुद ही देख लीजिए
Viral Video: सोशल मीडिया पर प्रपोज़ल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में लड़का लड़की को प्रपोज़ करता हुआ नजर आता है. प्रपोजल पर लड़की और लड़के दोनों के ही रिएक्शन मजेदार हैं.
![Valentine week 2022: लड़के के प्रपोज करने पर अंधे की एक्टिंग करने लगी लड़की, फिर जो हुआ खुद ही देख लीजिए Couple video Valentine week 2022 propose day rose day funny viral video Valentine week 2022: लड़के के प्रपोज करने पर अंधे की एक्टिंग करने लगी लड़की, फिर जो हुआ खुद ही देख लीजिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/07/f153a41511a52e6ab9722fb907b8ed1a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Man propose a girl video: वैलेंडाइन वीक शुरू हो गया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर कपल व उनसे जुड़े वीडियो की बाढ़ आ गई है. लड़की को फूल देने से लेकर उसे प्रपोज करने तक के वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. ऐसे में प्रपोजल का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया बाजार में अलग ही पहचान बना रहा है. वीडियो में लड़का लड़की को प्रपोज करता हुआ नजर आता है. लड़के के प्रपोजल पर लड़की अंधे की एक्टिंग करने लगती है. फिर जो उसके साथ होता है उसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
पहले लड़की ने किया इग्नोर फिर लड़के ने किया ये मजेदार काम
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की रोड की एक तरफ से आकर सड़क पर खड़ी हो जाती है और किसी का इंतजार करने लगती है. तभी वहां एक लड़का हाथ में कुछ चीज लेकर लड़की की तरफ आता है और लड़की को प्रपोज करता है. प्रपोजल के बाद लड़की अंधे की एक्टिंग करने लगती है और लड़के से आगे निकल जाती है. तभी पीछे से एक चोर लड़की का सामान लेकर भागता है. लड़की मदद के लिए लड़के के पास आती है. लड़की जैसी ही लड़के से मदद मांगती है तो वो लंगड़ाने की एक्टिंग करने लगता है और वहां से चला जाता है.
देखें वीडियो:
View this post on Instagram
3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल प्रपोजल (Viral proposal video) के इस वीडियो को खूब देखा जा रहा है. 2 दिनों में ही वीडियो को 3 मिलियन यानी 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं लोगों को वीडियो खूब पसंद भी आ रहा है. अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वहीं नेटिजन्स वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी लिख रहे हैं. एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा- "जैसी करनी, वैसी भरनी"
ये भी पढ़ें:
Watch: इस चोर के चोरी करने का तरीका है निराला, देखकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट
Watch: बस में सीट लेने के लिए कपल ने लगाया शानदार जुगाड़, इस तरीके से घुसे बस के अंदर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)