रूस-यूक्रेन का झंडा पहनकर गले मिला कपल, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो की सच्चाई
बिगड़ते हालातों के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कपल रूस और यूक्रेन का झंडा पहने गले मिलता नजर आ रहा है. इस फोटो को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शेयर किया है.
रूसी सेना के हमले के बाद यूक्रेन इस समय भारी संकट में है. रूसी सेना ने यूक्रेन के कई सैन्य अड्डों पर कब्जा कर लिया है और अब वह राजधानी कीव पर चढ़ाई करने जा रही है. अन्य देश चाहकर भी यूक्रेन की मदद नहीं कर पा रहे हैं. NATO सदस्यों के अलावा अन्य देशों को डर है कि यदि वह इस लड़ाई में कूदे तो तृतीय विश्व युद्ध के हालात पैदा हो सकते हैं. इसलिए भारत सहित तमाम देश रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से इस युद्ध को रोकेने की अपील कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ फोटो
बिगड़ते हालातों के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कपल रूस और यूक्रेन का झंडा पहने गले मिलता नजर आ रहा है. इस फोटो को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शेयर किया है. वायरल फोटो में लड़का यूक्रेन जबकि लड़कि रूस का झंडा पहने दिखाई दे रही है. फोटो शेयर करते हुए शशि थरूर ने इसके कैप्शन में लिखा- 'मार्मिक: यूक्रेन के झंडे में लिपटा शख्स रूसी झंडा पहने महिला को गले लगा रहा है. आइए हम प्रेम, शांति और सह-अस्तित्व के जीतने की उम्मीद युद्ध और संघर्ष के खिलाफ करें.' शशि थरूर के इस ट्वीट को अब तक 40 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि चार हजार से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है.
Poignant: A man draped in the Ukrainian flag embraces a woman wearing the Russian flag. Let us hope love, peace & co-existence triumph over war & conflict. pic.twitter.com/WTwSOBgIFK
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) February 25, 2022
A picture is worth a thousand words!#StopWar #Ukraine #Russia #NATO #Putin #worldwar3 #WWIII #RussiaUkraineConflict pic.twitter.com/Ly3W6Xj0Sw
— Rajat Nagpal (@RajatNagpal07) February 24, 2022
Love not war 💔 #Ukraine #Russia pic.twitter.com/ZH5M5YlTSD
— Roger (@starkfithl) February 24, 2022
क्या है इस फोटो की हकीकत
दोनों देशों में चल रहे इस युद्ध बीच शांति और प्यार और भाईचारे का संदेश दे रही यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है. हालांकि यह तस्वीर 3 साल पुरानी है. वाशिंगटन पोस्ट की खबर के अनुसार, फोटो में दिखाई दे रही महिला जूलियाना कुजनेत्सोवा हैं जो अपने मंगेतर के साथ पोलैंड में एक कॉन्सर्ट में हैं. यह फोटो साल 2019 का है. उस साल भी यह फोटो जमकर वायरल हुई थी. बता दें कि साल 2014 में भी रूस ने यूक्रेन पर आक्रमण किया था.
यह भी पढ़ें:
गजराज ने किए ऐसे शानदार डांस स्टेप, देखकर उड़ जाएंगे होश, बन जाएंगे हाथी के फैन
अमरूद बेचने वाले दद्दू का गाना सुनकर भूल जाओगे Kacha Badam सॉन्ग, यूजर्स बोले- सुपर से भी ऊपर