Trending Video: भेड़िया एक जंगली जानवर है, हाल ही में उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भेड़िये ने कई लोगों की जान ले ली. ऐसे में अगर रात को आपको एक नहीं बल्कि पूरे 10 भेड़ियों का झुंड घेर ले तो आपकी क्या हालत होगी. जी हां, सोचकर ही रूह कांप जाती है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अपना बर्थडे मनाने वादियों में गए एक कपल को दिखाया गया है, जिन्हें आधी रात को करीब 10 भेड़ियों के झुंड ने घेर लिया. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.


बर्थडे मनाने गए कपल को भेड़ियों ने घेरा


ऑनलाइन वायरल एक वीडियो में कनाडा के क्यूबेक में एक कपल के केबिन के पास नौ भेड़ियों का झुंड दहाड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. 34 साल के मिची जूल्स और 33 साल की उनकी पत्नी माया जूल्स, फरवरी में मिची का जन्मदिन मनाने के लिए क्यूबेक में थे, जब उन्होंने यह खतरनाक सीन देखना पड़ा. वो बर्थडे का जश्न मना रहे थे कि तभी वहां के माहौल ने एक हैरान कर देने वाला मोड़ ले लिया जब भेड़िये उनके केबिन के बाहर इकट्ठे हुए और रात में चीखने लगे. हालांकि उन्हें इलाके में भेड़ियों की मौजूदगी के बारे में चेतावनी दी गई थी, लेकिन उनमें से किसी को भी उम्मीद नहीं थी कि उनके शीशे की दीवारों वाले घर के बाहर इतने सारे भेड़िये दिखाई देंगे.






यह भी पढ़ें: ट्रैक्टर के नीचे लेटकर स्टंट दिखा रहे शख्स की टूटी कमर, दर्द से तड़पते हुए स्टंटबाज का वीडियो वायरल


कपल खुद को बताया खुशनसीब


न्यू जर्सी के फोटोग्राफर मिची ने न्यूयॉर्क पोस्ट से कहा , "इन जानवरों को करीब से देखना एक शानदार एक्सपीरियंस था. उन्होंने कहा, "मुझे जानवरों से गहरा प्यार है और मेरा जुनून उनके प्राकृतिक वातावरण में उनके साथ बातचीत करने के पलों को कैमरे में कैद करने में रहा है." कपल एक सप्ताह तक केबिन में रहा और उन्होंने बताया कि उन्हें रोजाना भेड़िये दिखाई देते थे. मिची ने मीडिया को बताया, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि हम इतने भाग्यशाली हैं कि हमें भेड़ियों को इतने करीब से और इतनी बार देखने का मौका मिला. "जब मैंने भेड़ियों के लिए दरवाजा खोला, तो उनकी शांत प्रतिक्रिया देखकर मैं बहुत सरप्राइज हुआ. "मैंने फिर भी दूरी बनाए रखी, लेकिन मुझे कोई परेशानी नहीं हुई और न ही मुझे कोई खतरा महसूस हुआ.


यह भी पढ़ें: इसने तो सभी को फेल कर दिया, स्त्री-2 के सॉन्ग पर बच्चे ने मटकाई कमर तो यूजर्स ने बांधे तारीफ के पुल


यूजर्स ने कहा, बेवकूफी है ये


वीडियो को @unlimited_ls नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भेड़ियों से संभलकर, मौत को गले मत लगा लेना. एक और यूजर ने लिखा...लोग दिखावे के पीछे कितनी बड़ी बेवकूफी कर जाते हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...क्या मूर्खता है, बेवकूफ कहीं के.


यह भी पढ़ें: मगरमच्छ को छिपकली समझकर पाल रहा था शख्स, इसके बाद जो हुआ जानकर कांप जाएगी रूह