Covid-19 Vaccination: जिस कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को घरों में कैद कर दिया, करोड़ों लोगों को बेरोजगार कर दिया, लाखों की आर्थिक स्थिति खराब कर दी... क्या वही वायरस किसी के करोड़पति बनने का कारण बन सकता है? जी हां, सुनकर थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन यह सच है. कोरोना वैक्सीनेशन के एक खास अभियान के तहत एक लड़की ने 7 करोड़ रुपये का इनाम जीता है. यह घटना आस्ट्रेलिया की है. क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं विस्तार से.
टीकाकरण के एक इनाम जीतो अभियान में हुई थी शामिल
सेवन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, कोविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत 7 करोड़ रुपये का इनाम जीतने वाली लड़की जोआने है. रिपोर्ट में बताया गया है कि आस्ट्रेलिया की सरकार ने लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए मिलियन डॉलर वैक्स कैंपेन शुरू किया था. इसमें 30 लाख लोगों के बीच किसी एक को जैकपॉट जीतने का मौका मिलना था. इस कैंपेन में ही जोआने ने कोरोना का टीका लगवाया और कुछ दिन बाद ही उसे पता चला कि वह 7 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीत गई है.
जीत से अनजान थी लड़की
इस खबर के मुताबिक, जोआने खुद भी इस बात से अनजान थी कि वह एक वैक्सीनेशन से करोड़पति बन सकती है. जोआने ने वहां की मीडिया को बताया कि यह सब सपने जैसा ही था. जीतने के बारे में सोचा नहीं था. मैंने वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इस दौरान कैंपेन के तहत उसका द मिलियन डॉलर वैक्स अलायंस लॉटरी सिस्टम में भी उसका रजिस्ट्रेशन हुआ. वैक्सीन कराने के कुछ दिन बाद ही उसे पता चला कि वह इनाम जीत गई है.
ये भी पढ़ें
Viral Video: Anand Mahindra ने शेयर किया दीवार पर चढ़ रहे बच्चे का वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल