Viral Video: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गाय एक गहरे सिंकहोल यानी गड्ढे में इस कदर गिर गई है कि उसको निकालने के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि गाय अपने झुंड के साथ टहल रही थी. उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस गड्ढे की तरफ वो जा रही है, वो कितना ज्यादा गहरा है. जैसे ही गाय गड्ढे के पास पहुंची, उसका पैर फिसला और वो अंदर चली गई. कहा जा रहा है कि जब गाय सिंकहोल में गिरी, तब उसके साथ गायों का पूरा झुंड भी था.  


इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ स्थानीय किसान उसे कड़ी मशक्कत के साथ निकालते दिख रहे हैं. वीडियो में कुछ किसान एक मशीन की मदद से गाय को सिंकहोल से बाहर निकाल रहे हैं. सिंकहोल इतना ज्यादा गहरा और चौड़ा था कि इसमें कोई इंसान भी आराम से समा सकता है. किसानों ने जब गाय को उल्टा करके बाहर निकाला, तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं हो रही थी. पहले तो लगा कि शायद सांस रुकने की वजह से गाय की जान चली गई है. 



किसानों ने बचाई जान 


हालांकि वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि जब गाय को बाहर निकाला जाता है, तब उसके शरीर में थोड़ी-थोड़ी हरकत होती है. वह अपने पैरों को हिलाती है. फिर अपना सिर उठाती है. इसे देखकर किसानों की सांस में सांस आती है कि उन्होंने उस बदकिस्मत गाय को आखिरकार बचा लिया. गाय को सिंकहोल से बाहर निकालने के बाद बचाव दल उसके पैरों में बांधी गई रस्सी को खोलते हैं. रस्सी खुलते ही गाय तुरंत खड़ी हो जाती है. चलने लगती है. सिंकहोल में गिरने की वजह से गाय को कुछ मामूली चोटें आती हैं, जिसके कारण वह शुरुआत में चलते वक्त थोड़ा लड़खड़ाती है. इसके बाद वो अपने झुंड की गायों से मिलती है. 


ये भी पढ़ें: शख्स ने बिरयानी के साथ मांगी दही...तो गुस्साए रेस्टोरेंट स्टाफ ने पीट-पीटकर कर डाली हत्या, सामने आया Video