Trending Video: आवारा पशुओं का आतंक आए दिन गली मोहल्लों में बढ़ता ही जा रहा है. सोशल मीडिया पर आए दिन आवारा मवेशियों और कुत्तों के हमलों के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं. हाल ही में एक वीडियो में सोसायटी के बाहर खेल रही 8 साल की बच्ची को एक कुत्ते ने अपने हमले का शिकार बनाया था, तो वहीं एक बुजुर्ग की बेलों के झगड़े की चपेट में आने से मौत हो गई थी. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें 3 लड़कियां एक स्ट्रीट फूड की दुकान पर बैठकर स्ट्रीट फूड के मजे ले रही है, तभी वहां कुछ ऐसा होता है कि सब तहस नहस हो जाता है. अचानक दो गाय वहां लड़ते हुए आती है और तीनों बच्चियों को अपनी चपेट में ले लेती है. गाय की चपेट में आने से दो लड़कियां गाय के पैरों के नीचे आकर कुचल जाती है. हालांकि वक्त रहते वहां मौजूद लोग उन्हें बचा लेते हैं, जिससे कोई बड़ी हानि होने से बच जाती है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
दो लड़कियां बुरी तरह से कुचली गई
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि, तीन लड़कियां एक स्ट्रीट फूड की शॉप पर बैठकर स्ट्रीट फूड खा रही है, इस बात से अनजान की उन पर एक आफत टूटने वाली है. इतने में दो गाय वहां लड़ते हुए आती है और स्ट्रीट फूड खा रही लड़कियों को कुचल देती है. इससे दो लड़कियां बुरी तरह से गायों की चपेट में आ जाती है. गायों के हमले से दुकान के बाहर रखे सामान भी तहस नहस हो जाते हैं. हमले के बाद लड़कियां गाय की चपेट से बाहर आने की कोशिश करती है लेकिन वो बाहर नहीं आ पाती. इसके बाद पास की दुकानों से आए लोग उन्हें बचाते हैं और लड़ाकू गायों को वहां से भगाते हैं. हालांकि गायों के हमले में कोई जनहानि नहीं होती. वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इसे प्रशासन की नाकामी बता रहे हैं. बहुत से लोगों का कहना है कि यह हर दिन भारत में होता ही है. दूध के लालची लोग सिर्फ दूध निकालने के लिए गायों को घरों में रखते हैं उसके बाद उन्हें खुला छोड़ देते हैं. इससे पहले भी कई बार बेलों और गायों के हमले से कई लोग घायल हुए हैं और कई लोगों की जान गई है.
देखें वीडियो
वीडियो को Indian Tech & Infra नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अभी तक 4.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 15 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक भी किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह सब नॉर्मल नहीं है, यह सब प्रशासन की नाकामी और डेयरी उद्योग का नतीजा है. यह सब यूपी में होता है रोज, पूरे देश को दोष मत दो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...है भगवान अच्छा हुआ किसी को चोट नहीं लगी.
यह भी पढ़ें: Video: स्टेज पर बैठे दूल्हे पर दुल्हन के सामने शख्स ने बरसाए कई घूसे, शादी में कलेश का वीडियो हो रहा वायरल