(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बेजुबां के साथ क्रूरता! ट्रैक्टर-ट्रॉली से गाय का मुंह बांध कर खींचा, वीडियो वायरल
बेजुबां जानवरों के साथ हमें हमदर्दी से पेश आना चाहिए लेकिन फिर भी कई लोग ऐसा नहीं करते. नोएडा से पशु क्रूरता का एक वीडियो सामने आया है.
बेजुबां जानवरों से प्रेम एक ऐसा विषय है, जिसे हर कोई समझ नहीं पाता लेकिन इनपर जुल्म न करने की बात पर शायद ज्यादातर लोग सहमत हो जाएं. लेकिन, फिर भी समय-समय पर बेजुबां जानवरों के साथ क्रूरता के मामले सामने आते रहते हैं. ताजा मामला सामने आया है नोएडा सेक्टर 121 से, जहां एक ट्रैक्टर वाला गाय के मुंह को ट्रॉली में बांधकर उसे सड़क पर जबरदस्ती घसीट रहा है. जब लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली से गाय को खीचते हुए देखा तो उन्होंने ट्रैक्टर चलाने वाले शख्स को टोका और उससे ऐसे ना करने के लिए कहा लेकिन ट्रैक्टर वाले ने लोगों की कोई बात नहीं सुनी और उल्टा उन्हें ही धमकाने लगा. यह दिखाता है कि गाय को ट्रैक्टर से खींचने वाले शख्स के मन में बिल्कुल भी दया का भाव नहीं था.
घटना का वीडियो वायरल, लोग जता रहे नाराजगी
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसपर देशभर के लोग नाराजगी जता रहे हैं. वीडियो पर रिएक्ट करते हुए ig_saud.ud नाम के यूजर लिखते हैं, "कहां गए गौ रक्षक वाले. अब ये तो उनके ही लोग ऐसा कर रहे हैं, अब तो."
गाय पर क्रूरता से नाराज लोगों ने उठा आरोपी को सजा देने की मांग
इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर gauravang नाम के यूजर ने गाय को बुरी तरह से खींचने वाले को सजा देने की मांग करते हैं. patel___37 नाम के यूजर लिखते हैं, "अरे गाय हमारी माता है इन्हें लोग माता मानते हैं और आप लोग माता का अपमान मत करो, आप सभी लोगों से भी निवेदन है, जल्द से जल्द कोई एक्शन ले सरकार."
cinematographer_ankit गाय के खिलाफ की जा रही क्रूरता से नाराज होकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार से मांग करते हैं, "योगी जी अपील है इस आदमी को सजा दी जाए, मौत की." एक अन्य यूजर suniljaat3825 लिखते हैं, "योगी जी कहां हो आप."
देखिए वीडियो-
View this post on Instagram