Viral Video: कुत्ते को बर्बरता से मार रहा था शख्स, गाय ने सीखाया जोरदार सबक
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक शख्स बेजुबान कुत्ते को बेरहमी से पीटते देखा जा रहा है. जिसकी मदद के लिए एक गाय सामने आती है और शख्स को सजा देती है.
Dog Viral Video: दुनिया में कई तरह के लोग मिलते हैं. जहां एक ओर इंसानों को बेजुबान जानवरों का सहारा बनते और पालतू जानवरों पर जान छिड़कते देखा जाता है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग देखने को मिलते हैं जो जानवरों पर अत्याचार करते और उन्हें बिना किसी मतलब ही परेशान करते नजर आते हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे अजीबोगरीब लोगों को देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, इसमें एक शख्स अपनी बेहुदा हरकत से पूरी मानवता को शर्मसार करते नजर आ रहा है. फिलहाल यह एक पुराना वीडियो है जो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक निर्मम शख्स को बड़ी ही बेरहमी से एक कुत्ते के दोनों कानों को पकड़ कर उसे पीटते देखा जा रहा है.
Karma 🙏🙏 pic.twitter.com/AzduZTqXH6
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) October 31, 2021
वीडियो देख खौल जाएगा खून
सोशल मीडिया पर सामने आई इस वीडियो को देख यूजर्स का दिल टूट गया है. वीडियो को सोशल मीडिया पर आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स बेजुबान कुत्ते के कान को जोर से पकड़ कर उसे उठा लेता है. जिस पर कुत्ते को दर्द से कराहते देखा जा रहा है. इसे देख यूजर्स का खून खौल रहा है.
कुत्ते की मदद को आगे आई गाय
वहीं दूसरी ओर मदद की गुहार लगा रहे कुत्ते के लिए जब कोई शख्स आगे नहीं आता है तो एक बेजुबान जीव की पुकार दूसरा बेजुबान जीव सुन लेता है. वीडियो में एक गाय को कुत्ते की मदद के लिए आगे आते देखा जा रहा है, जो की अपने सींगों से उस बेरहम शख्स पर वार कर देती है और उसे उठा कर पटक देती है. जिसके कारण वह शख्स कुत्ते को छोड़ देता है.
यूजर्स ने की बुरे लोगों की आलोचना
वीडियो में बेरहम शख्स को उसकी गलती की सजा मिलते देख आईएफएस अधिकारी सुशांत नंदा ने इसके कैप्शन में 'कर्मा' लिखा है. वहीं यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 6 लाख के करीब व्यूज मिल गए हैं. इसके साथ ही यूजर्स लगातार अपने कमेंट कर दुनिया में बुरे कर्म कर रहे लोगों को सचेत कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: मेकअप छोड़ अपने पालतू कुत्ते को खिलाने लगी दुल्हन,