Video: क्रैब नहीं इंजीनियर कहिए... देखते ही देखते केकड़े ने गीली रेत से बनाया अपना शानदार घर
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, इसमें एक केकड़े को गीली रेत पर अपना घर बनाते देख यूजर्स दंग रह गए हैं.
Crab Viral Video: धरती पर इंसानों के साथ ही कई जीव-जन्तु रहते हैं. जिन्हें रहने के लिए एक आवास की आवश्यकता होती है. फिलहाल इंसान ही एक मात्र ऐसा जीव नहीं हो जो अपने रहने के लिए घर का निर्माण करते दिखाई देता है. जहां पक्षियों को अपने लिए घोंसले का निर्माण करते देखा गया है. वहीं कई जीव खुद के रहने के लिए बिलों या फिर अन्य प्रकार के आवास का निर्माण करते नजर आते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक छोटे से दिख रहे जीव को अपने घर का निर्माण करता देख बड़े से बड़े इंजीनियर भी फेल लगने लगता है. वीडियो में एक केकड़े को समुद्र किनारे गीली रेत पर अपने रहने के लिए एक आकर्षक आवास का निर्माण करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
केकड़े ने गीली रेत पर बनाया घर
वायरल हो रही इस वीडियो को साइंस एंड टेक नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें एक केकड़ा गीली रेत पर गोल-गोल घूमते हुए अपने पैरों से रेत को एक आकार में ढालते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स हैरान हो गए हैं, वहीं वीडियो में देखते ही देखते केकड़ा रेत से एक खोल नुमा आवास का निर्माण कर उसमें खुद को छुपा लेता है.
वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो को शेयर करने के साथ ही कैप्शन में कैकड़े (Crab) को बेहद प्यारा और क्रिएटिव बताया गया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर 75 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख हैरत में पड़ रहे यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने वीडियो में दिख रहे केकड़े को स्पाइडर क्रैब बताया है.
इसे भी पढ़ेंः
Video: बिल्ली नहीं ये भूत है, मुखौटा पहने शख्स को देख उल्टे पैर भागी दो पालतू बिल्लियां
Video: तोते को आइसक्रीम खाते देखा है कभी? ज्यादा बाइट के लालच में जम गई जीभ