Samsung Galaxy vs iPhones vs Car: किसी के लिए भी उसका स्मार्टफोन बेहद कीमती होता है. खासतौर से जब ये महंगे दामों वाला हो तो और भी खास हो जाता है. आप उसकी खूब केयर करते हैं और फोन को गिरने से बचाने की भी कोशिश करते हैं. फोन की स्क्रीन पर स्क्रैच ना पड़े उसके लिए आप टैम्पर्ड ग्लास भी लगाते हैं. लेकिन इन सबके बाद भी आपका फोन कितना सुरक्षित होता है उसकी जांच करने के लिए एक क्रैश टेस्ट किया गया और इसमें जिस फोन का इस्तेमाल किया गया वो Samsung Galaxy और Apple iPhones हैं. 



इस टेस्ट के लिए पहले 8 आईफोन को एक ट्रे पर खड़ाकर करके रोड पर रखा गया और उसे कार के टायर से रौंदा गया. फोन पर पहले आगे से कार चढ़ाई गई और  फिर पीछे से. फोन का क्या हाल होता है उससे जानने के लिए आप पूरा वीडियो देखिए. 


iPhone के टेस्ट के बाद उसी तरह से Samsung Galaxy  का क्रैश टेस्ट किया गया. आप वीडियो में देख सकते हैं फोन पर कार चढ़ाने के बाद उसका क्या हाल होता है. क्रैश टेस्ट का ये वीडियो साल 2019 में अपलोड किया था. इसे अब तक 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें- RPF Staff Rescues Woman: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में फिसली महिला तो RPF जवान ने इस तरह बचाई जान, देखें Video 


Shooting At iPhone 12 Pro Max: जब शख्स ने आईफोन 12 प्रो मैक्स पर Sniper Rifle से बरसाई गोलियां, फोन का हुआ ऐसा हाल