क्या आपने गोल्डन बाबा का नाम सुना है. गोल्डन बाबा अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन कहते हैं कि गोल्डन बाबा जहां से भी निकलते थे, लोग उन्हें टकटकी मारकर देखते ही रह जाते थे. उनके शरीर पर सोना ही सोना दिखाई देता था. गोल्डन बाबा के अलावा बप्पी लहिरी जिनका हाल ही निधन हो गया, उन्हें भी सोना पहनने का काफी शौक था. इसके अलावा पुणे में भी एक शख्स था जो सोने की शर्ट पहनता था, जो अब इस दुनिया में नहीं रहा. जितने भी नाम हमने गिनाए वो सब इंडिया से हैं और इस दुनिया को छोड़ चुके हैं. अब हम आपको वियतनाम के एक टिकटॉक स्टार से मिलवाने जा रहे हैं जो अपने शरीर पर दो किलो सोना पहनता है. यही नहीं अपनी बाइक और कार पर भी उसने सोने की कोटिंग करा रखी है. अधिक मात्रा में सोना पहनने की वजह वह काफी पॉपुलर हो गए हैं.
बिजनेस के लिए लकी साबित हुआ गोल्ड पहनना
वियतनाम के अन गियांक प्रोविंस में रहने वाले ट्रान डुक लोई गोल्ड को लेकर अपने प्रेम को लेकर काफी चर्चा में हैं. हाथों की दसों उगलियों में सोने की भारी-2 अंगूठी, गले में मोटी चेन और सिर पर सोने के शेर वाली टोपी पहनकर जब ट्रान सड़कों पर निकलते हैं तो लोग उन्हें देखते ही रह जाते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रोन दक्षिणी अमेरिकी छिपकली और अन्य बेशकीमती जानवर अपने देश में बेचते हैं. ट्रान का कहना है कि सोना पहनना उनके व्यापार के लिए लकी साबित हुआ है, इसलिए वह कोशिश करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा सोना पहनें.
कार-मोटरसाइकिल पर चढ़ी है सोने की परत
ट्रान ने बताया कि वह पहले कम ज्वैलरी पहनते थे, लेकिन धीरे-2 उन्होंने ज्वैलरी को बढ़ाना शुरू किया और आज उनके शरीर पर दो किलो से अधिक सोना है. ट्रोन ने कहा कि उन्हें इसकी आदत सी हो गई है. टिकटॉक पर ट्रान ज्वैलरी पहने लगातार वीडियो शेयर करते हैं. ट्रान के पास गोल्ड प्लेटेड एक मोटरसाइकिल भी है, इसके अलावा उनके पास एक कार भी है जिसपर सोने की परत चढ़ी हुई है.
क्या-क्या और कितने वजन के आभूषण हैं ट्रान के खजाने में
रिपोर्ट के मुताबिक ट्रान के पास 2 किलो से अधिक ज्वैलरी है, जिसमें 250 ग्राम का नेकलेस, 10 सोने की अंगूठियां, एक बड़ा कंगन, एक सोने की घड़ी शामिल है.
यह भी पढ़ें:
Trending News: इस फेमस यूट्यूबर ने 42 सेकेंड में की 1.75 करोड़ की कमाई, अपनाया ये नया तरीका
Watch: फोन की बैटरी में छिपे हैं एक से बढ़कर एक राज, इन्हें जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान