Crocodile Viral Video: दुनियाभर में सिरफिरे लोगों की कोई कमी नहीं है. आए दिन ऐसे लोग पागलपन की हदों को पार करते देखे जाते हैं. एक आम इंसान जिस काम को करने की सोचने से भी मना कर दे या फिर उसके भयानक परिणाम सोच कर ही उसके रोंगटे खड़े हो जाएं. वैसे कामों को करते हुए लोग दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बन जाते हैं.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही शख्स हर किसी को अपने कारनामे से हैरत में डालते देखा गया. वायरल हो रही एक वीडियो में दिख रहा शख्स पागलपन की सारी हदों को पार करते नजर आया है. वीडियो में शख्स नदी किनारे आराम कर रहे एक विशालकाय मगरमच्छ को मसाज देते देखा गया. जो की एक ही झटके में शख्स को मौत के घाट उतार सकता था.
मगरमच्छ को सहला रहा शख्स
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक विशालकाय मगरमच्छ नदी से बाहर निकलकर आराम फरमाते देखा जा रहा है. जिसे देख एक सिरफिरा शख्स उसके पास पहुंच जाता है और फिर उसकी पीठ को सहलाने लगता है. शख्स को ऐसा करते देख गुस्से से आग बबूला हुआ मगरमच्छ उस पर हमला कर देता है.
वीडियो ने यूजर्स को किया हैरान
हालांकि मगरमच्छ के पलटते ही शख्स तेजी से खुद को पीछे खींच लेता है और मगरमच्छ के वार से खुद को बचा लेता है. वहीं वीडियो को देख यूजर्स की सांसें अटक गई हैं. कई यूजर्स वीडियो को देख इस पर यकीन ही नहीं कर पा रहे हैं. वहीं ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि शख्स को अपनी जिंदगी से प्यार नहीं है, इसलिए वह ऐसे कारनामे कर रहा है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें-
Video: पत्थरों के बीच छुपे सांप का हैरतअंगेज रेस्क्यू