Trending: सोना पाने के लिए चुन चुनकर गंजे लोगों की हत्या कर रहे अपराधी, खुद डॉक्टर करवा रहे हत्या
Viral news: पश्चिम अफ्रीका के माली में अपराधियों ने सोना पाने के लिए एक गंजे व्यक्ति का सिर कलम कर दिया
![Trending: सोना पाने के लिए चुन चुनकर गंजे लोगों की हत्या कर रहे अपराधी, खुद डॉक्टर करवा रहे हत्या Criminals killing bald people to get gold, doctors themselves are getting murdered Trending: सोना पाने के लिए चुन चुनकर गंजे लोगों की हत्या कर रहे अपराधी, खुद डॉक्टर करवा रहे हत्या](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/22/14718999803955d4c5dd6aa91e19b0b7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending news: गंजे लोगों के सिर में ढेर सारा सोना छुपा होता है, इसी अंधविश्वास के कारण अफ्रीका में अपराधी गंजे लोगों की हत्याएं कर रहे हैं. पश्चिम अफ्रीका के माली में अपराधियों ने सोने को पाने के लिए एक गंजे व्यक्ति का सिर काट डाला. यहां के लोगों का विश्वास है कि गंजे लोगों के सिर में सोना छिपा होता और वे बेहद अमीर होते हैं. इसी कारण यहां गंजे लोगों की हत्या की जा रही है.
लोगों को गुमराह कर डॉक्टर करवा रहे हत्याएं
दरअसल लोगों में इस अंधविश्वास को बढ़ावा देने में यहां के डॉक्टरों का हाथ है. डॉक्टर मानव अंगों की प्राप्ति और उनकी तस्करी के लिए अपराधियों को गुमराह कर रहे हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसे ही अंधविश्वासों नाम पर साल 2017 में 5 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
यह भी पढ़ें: Watch: जंगल सफारी के दौरान टूरिस्ट्स की गाड़ी में घुसा बब्बर शेर, फिर हुई दिल दहला देने वाली घटना
गंजे होते हैं अमीर, सिर में छिपा होता है सोना
मानव अंगों को पाने के लिए गरीब और जरूरतमंद लोगों में इस तरह की भ्रांतिया फैलाई जा रही हैं कि गंजे लोगों के सिर में सोना छिपा होता है. सोने के लालच में वे लोगों की हत्या कर रहे हैं. इस तरह की हत्याओं से गंजे लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है. इस पूरे मसले पर मोजाम्बिक के कमांडर अफोंसो डायस ने बताया कि इन हत्यों के पीछे केवल अंधविश्वास है. यहां के लोगों को लगता है कि हर गंजा इंसाल बेहद अमीर होता है और इसलिए पैसों के लिए उसकी हत्या की जा रही है.
लोगों को मारने से आएगा पैसा और पावर
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका, नाइजीरिया, तंजानिया और युगांडा सहित पूरे महाद्वीप में रहने वाला खास वर्ग तंत्र मंत्र और टोने टोटके पर यकीन रखता है. उन्हें लगता है कि इंसान का शरीर पाने से उनके पास पैसे और ताकत आ जाएगी.
यह भी पढ़ें: Watch: रस्सी कूदते-कूदते अचानक जमीन में धंस गई महिला, बेटे समय पर नहीं आते तो हो जाता कांड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)