सलमान खान को Cristiano Ronaldo ने किया इग्नोर! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Cristiano & Salman Khan: सोशल मीडिया पर बॉक्सिंग मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को इग्नोर करते हुए नजर आ रहे हैं.

Cristiano & Salman Khan: क्रिस्टियानो रोनाल्डो का सलमान खान के पास से गुजरते और उन्हें अभिवादन न करने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. वीकेंड में सलमान खान और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सऊदी अरब के रियाद में एक बॉक्सिंग मैच में भाग लिया था. जबकि तस्वीरों और वीडियो से पता चला कि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर और बॉलीवुड स्टार एक-दूसरे के करीब बैठे थे, अब एक नया वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया है, जिसमें सलमान भीड़ में खड़े नजर आ रहे हैं जबकि रोनाल्डो वहां से गुजर रहा है.
वीडियो को एक सोशल मीडिया यूजर द्वारा टिकटॉक पर शेयर किया गया था और X पर दोबारा पोस्ट किया गया था. वीडियो में, सलमान को बॉक्सिंग मैच में मौजूद अन्य लोगों के साथ खड़े देखा गया, जबकि रोनाल्डो बॉक्सिंग मैच के बाद अपने साथी जॉर्जीना रोड्रिग्ज के साथ कमरे से बाहर निकल गए. रोनाल्डो ने सलमान से कंधे से कंधा मिलाया लेकिन उनका अभिवादन नहीं किया.
Salman bhai ignoring Ronaldo. Major flex. Tiger Zinda etc. pic.twitter.com/e7PUVcKFZ4
— Gabbar (@GabbbarSingh) October 30, 2023
सलमान ने टायसन फ्यूरी और फ्रांसिस नगनौ के बीच एक बॉक्सिंग मैच में भाग लिया. इस मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो और कॉनर मैकग्रेगर भी मौजूद थे. तीनों को एक ही फ्रेम में दिखाते हुए एक वीडियो ऑनलाइन शेयर किया गया था. एक सोशल मीडिया यूजर्स, जिसे अब एक्स के नाम से जाना जाता है, ने भी ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें सलमान भीड़ में खड़े नजर आ रहे थे, जबकि रोनाल्डो और मैकग्रेगर ने सभी का ध्यान खींचा. वीडियो में सलमान कुछ दूरी पर खड़े थे और बड़ी मुस्कुराहट दिखा रहे थे. यूजर्स अब इस वीडियो पर सलमान खान को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अब उनका जलवा कम हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: आंखों पर पट्टी बांधकर लोगों को चाबुक से मारता है ये शख्स, मजेदार खेल देख छूट जाएगी हंसी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

