Viral Video: एक मगरमच्छ की 4 शेरों के साथ हुई जंग, देखिए कौन-किसपर पड़ा भारी?
Trending Video: सोशल मीडिया पर 4 शेरों और एक मगरमच्छ के बीच हुई रोमांचक लड़ाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
![Viral Video: एक मगरमच्छ की 4 शेरों के साथ हुई जंग, देखिए कौन-किसपर पड़ा भारी? crocodile and lions dangerous fight video viral on social media Viral Video: एक मगरमच्छ की 4 शेरों के साथ हुई जंग, देखिए कौन-किसपर पड़ा भारी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/51c49dbc14198b56904a1eda70a835ca1657878640_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lion And Crocodile Fight: शेर जंगल (Forest) का राजा (King) होता है तो मगरमच्छ (Crocodile) को पानी में सबसे खतरनाक (Dangerous) जीव माना जाता है. दोनों ही खूंखार और बेहद खतरनाक होते हैं. शेर और मगरमच्छ से इंसान तो क्या जानवर (Animals) भी दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि अगर यही दोनों आमने-सामने आ जाएं तो जीत किसकी होगी?
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक ऐसे ही दृश्य को दिखाता वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. उस शख्स की बहादुरी को भी सलाम है, जिसने शेरों और मगरमच्छ की लड़ाई को इतने नजदीक से अपने कैमरे में कैप्चर किया.
View this post on Instagram
कौन मारेगा बाज़ी?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप 4 शेरों और एक मगरमच्छ का आमना-सामना देखेंगे. जंगल के राजा यानी शेर, मगरमच्छ को घेर लेते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ शेरों पर हमला करता और उसकी दहाड़ देख एक बार शेर भी चौंक जाते हैं.
इस जंग में शेरों ने भी दिखा दिया कि आखिर उनको जंगल का राजा क्यों कहा जाता है. वहीं मगरमच्छ की हिम्मत भी कमाल की है, जो अकेले ही चार खूंखार शेरों से भिड़ गया. वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि शेर जैसे ही मगरमच्छ पर हमला करते हैं तो मगरमच्छ बड़ी ही चालाकी से खुद को बचाकर वापस पानी में चला जाता है.
वायरल हुआ रोमांचक लड़ाई का वीडियो
शेरों और मगरमच्छ के बीच हुई खतरनाक लड़ाई के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर beautifulanimals07 नाम के अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन पर लिखा है- 'शेर और मगरमच्छ.' इस वीडियो को लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 1.43 लाख लोगों ने पसंद भी किया है.
ये भी पढ़ें- Watch: एक हाथ से स्कूटी और एक हाथ से फोन चला रहा था शख्स, अचानक सामने रुकी बस और…
ये भी पढ़ें- All India Tour: साइकिल से भारत की यात्रा कर रहे ये दो नौजवान, बुलंद हौसलों के सामने पस्त हुई बड़ी-बड़ी चुनौतियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)