Cheetah Trending Video: जंगल में जंगली जानवरों का राज होता है और यहां वहीं सरवाइव कर पाता है जो अपनी आंखें और दिमाग दोनों खुले रखे और हर समय चौकन्ना रहे. यहां जरा सी गलती से कोई, किसी भी जानवर का शिकार बन जाता है, वो चाहे खूंखार चीता ही क्यों न हो. जंगल में कोई भी स्थान सुरक्षित नहीं होता है और जब बात तालाब या नदी की आए तो यहां और भी ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है क्योंकि यहां पता नहीं चलता और अचानक मगरमच्छ किसी पर भी झपट्टा मार देता है. ऐसा ही कुछ नजारा इस वीडियो में भी देखने को मिला है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.


वायरल वीडियो (Viral Video) में आप एक विशाल मगरमच्छ की शिकार करने की अद्भुत क्षमता को देखेंगे जो बहुत ही चपलता और तेज़ी के साथ अपने शिकार पर हमला करता है. वीडियो की शुरआत में एक चीता तालाब के किनारे पानी पीता नजर आता है और अगले ही पल एक शक्तिशाली मगरमच्छ पानी से अचानक बाहर आकर उस पर हमला करता है और चीते को सिर से पकड़ लेता है. मगरमच्छ अपने जबड़ों में चीते को दबोचकर तालाब के अंदर गायब हो जाता है. ये पूरा नजारा देखकर कोई भी डर जायेगा.


वीडियो देखिए:


 






चीते पर मगरमच्छ ने किया हमला


चीते पर जिस तरह से मगरमच्छ ने अचानक हमला करता है उसे देखकर कोई भी परेशान हो जाएगा. इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है. प्यासे चीते को पता ही नहीं चला कि अगले पल उसका सामना उसकी मौत से होने वाला है. इसलिए कहा जाता है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी. जरा सी चूक और जंगल में बड़े से बड़ा खतरनाक जानवर भी दूसरे जानवर का भोजन बन जाता है.


ये भी पढ़ें: दरियाई घोड़े ने खदेड़ा तो भीगी बिल्ली बन भाग गया जंगल का राजा