Crocodile Viral Video: 'पानी में रहकर मगर से बैर' यह कहावत तो हम सभी ने सुनी ही होगी. जिसका आसान भाषा में मतलब होता है कि ताकतवर से कभी दुश्मनी नहीं करनी चाहिए. फिलहाल इन दिनों कुछ लोगों को हैरतअंगेज कारनामे करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के पसीने छुटते नजर आ रहे हैं. वायरल हो रही वीडियो में एक शख्स को मगरमच्छ के मुंह के अंदर हाथ डालते देखा जा रहा है.
धरती पर पाए जाने वाले सबसे खतरनाक जीवों में मगरमच्छ काफी घातक माना जाता है, जो अपने शिकार को बड़ी ही बेरहमी से चीर फाड़ कर मार डालता है. मगरमच्छ की बाइट इतनी ताकतवर होती है जो किसी भी जीव के शरीर की हड्डियों को चंद सेकंड में चूर कर सकती है. फिलहाल वायरल हो रही एक वीडियो में एक शख्स को मगरमच्छ के साथ करतब दिखाने की कोशिश करते देखा जा रहा है.
मगरमच्छ के साथ दिखा रहा करतब
वायरल हो रही इस वीडियो को सोशल मीडिया पर earth.reel नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में एक शख्स अपनी जान को जोखिम में डालते हुए मगरमच्छ के पास बैठ कर उसके खुले हुए मुंह में हाथ डालते देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी की हालत खराब होती देखी जा रही है. इसी दौरान मगरमच्छ शख्स पर झपट्टा मार देता है.
रोंगटे खड़े कर रहा वीडियो
मगरमच्छ के हमला करने के कारण शख्स का हाथ लहूलुहान हो जाता है. वहीं इसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 51 हजार से ज्यादा व्यूज आ गए हैं. फिलहाल वीडियो को देख हर कोई हैरान नजर आ रहा है. यूजर्स लगातार कमेंट कर इस तरह से करतब कर रहे शख्स को पागल बता रहे हैं. वहीं इस करगत को जानलेवा बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: भोजपुरी सॉन्ग पर भाभी ने किया धमाकेदार डांस