Viral Video: कहते हैं कि पानी में रह कर मगरमच्छ से बैर नहीं लेनी चाहिए, यानी की जब मगरमच्छ पानी में हो तब उससे झगड़ा नहीं करना चाहिए. और मगरमच्छ इतना खतरनाक जानवर होता है कि बिना पानी के भी उससे बेर नहीं लेनी चाहिए. क्योंकि जितना खतरनाक मगरमच्छ पानी में होता है उतना ही खतरनाक पानी के बाहर भी होता है. यहां तक की शेर भी इसके एरिया में जाने से पहले कई बार सोचता है. लेकिन इंसान को इन सबसे क्या मतलब है,उसे तो हर जानवर के साथ खेलना होता है. यह खेल इंसान पर तब भारी पड़ जाता है जब जानवर उससे गद्दारी कर जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक जू कीपर को मगरमच्छ से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया.आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक फीमेल जू कीपर मगरमच्छ के रूटीन चेकअप के लिए उसके पिंजरे में पहुंचती है और उसके छोटे से पोंड से उसे चेक करती है. तभी मगरमच्छ उसका बाजू अपने जबड़ों के बीच दबाकर उस जू कीपर को अपनी चपेट मे ले लेता है. तभी वहां खड़ा एक वीजिटर उसे बचाने दौड़ता है और मगरमच्छ के पोंड में छलांग लगा देता है. बहुत मशक्कत करने के बाद कहीं जाकर उस जू कीपर को मगरमच्छ की चपेट से छुड़ाया जाता है.


देखें वीडियो






 


वीडियो को @PicturesFoIder नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अभी तक लाखों लोगो द्वारा देखा और पसंद किया गया है. लोग इस पर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह सच में बहुत ही खतरनाक काम है. एक और यूजर ने लिखा....जान बचाने वाले शख्स को सलाम है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....प्लीज अपनी सेफ्टी का ख्याल रखें.


यह भी पढ़ें: Video: बच्ची को किडनैप करने लगा बदमाश, कुत्ते ने बड़ी चालाकी से बचाई जान, देखें वीडियो