Viral Video: कई बार ऐसा देखा गया है कि पालतू जानवर अपने मालिक पर ही हमला कर देते हैं. कई बार देखा गया है कि चिड़ियाघरों में खूंखार जानवर खाना देने के दौरान ही हमला कर देते हैं. इसके अलावा कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें सांप या शेर खाना देने के दौरान किसी इंसान पर हमला कर दिया हो. इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खूंखार मगरमच्छ एक इंसान को खाने के लिए दौड़ता है. इंसानों पर मगरमच्छ के हमले के कई वीडियो इससे पहले भी देखे गए हैं. बीते दिनों खेत में एक मगरमच्छ को पकड़ने के दौरान हादसा होते-होते बचा था.


इंसान को खाने दौड़ा खूंखार मगरमच्छ VIDEO


सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें मगरमच्छ इंसान के पीछे पड़ गया हो. इस वीडियो में जो इंसान मगरमच्छ को खाना देने जाता है वह उसी पर हमला कर देता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स किसी तालाब के किनारे खूंखार मगरमच्छ को मांस का टुकड़ा देने जाता है. उस शख्स के हाथों में भोजन को देखकर मगरमच्छ उसकी तरफ बढ़ने लगता है.






मगरमच्छ के पास आते ही वह शख्स उसकी तरफ मांस का टुकड़ा बढ़ाता है, लेकिन मगरमच्छ के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था. खूंखार मगरमच्छ उस शख्स के पीछे पड़ गया. यह देख वह शख्स वहां से भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वहीं गिर गया. जिसके बाद मगरमच्छ ने उसके पैर पर हमला किया, लेकिन उस शख्स ने फुर्ती दिखाते हुए खुद को किसी तरह बचाया. अभी तक शख्स उठा भी नहीं था कि यह खूंखार मगरमच्छ उसके करीब जाने लगा.


दूसरे शख्स ने आकर बचाई जान


मगरमच्छ जैसे ही उस शख्स की तरफ बढ़ रहा था तभी एक दूसरे शख्स ने आकर उसकी जान बचाई. दरअसल मगरमच्छ पानी से निकलकर उस शख्स को खदेड़ने लगा. यह देख एक दूसरा शख्स दौड़ता हुआ आया और मगरमच्छ के मुंह पर हाथ रखकर उसे शांत किया. जिसके थोड़ी देर बाद वह पानी में चला गया. 


ये भी पढ़ें:  Video: भागकर शादी करने जा रहा था कपल, मगर बाइक ने दे दिया धोखा, लाठी-डंडा लेकर पीछे पड़ गए घरवाले!