Viral Video: जंगल में छोटे जानवरों को खुद को जिंदा रखने के लिए हमेशा चौकन्ना रहना पड़ता है. इन जानवरों के लिए जमीन के साथ-साथ पानी में भी उतना ही खतरा होता है. जंगल में भागते हुए हिरण के शरीर में जबरदस्त स्फूर्ति होती है. कई बार ऐसा देखा गया है कि हिरण समेत दूसरे जानवर जमीन पर खुद का शिकार होने से तो बचा लेते हैं, लेकिन पानी में उतरते ही उनकी रफ्तार कम हो जाती है और पानी में मौजूद दूसरे जानवरों द्वारा शिकार कर लिए जाते हैं. एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पानी में उतरते ही हिरण का शिकार हो जाता है.
पानी में मगरमच्छ ने हिरण को दबोचा- VIDEO
वाइल्ड लाइफ से जुड़े ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें शेर या बाघ जैसे खूंखार जानवरों के द्वारा भागकर दूसरे जानवरों का शिकार किया गया है. इस वीडियो में अपने ग्रुप से निकलकर एक हिरण तालाब पार करने लगता है. वह तेजी से तालाब पार कर रहा होता है तभी पीछे से उस हिरण की मां उसके पीछे तेजी से आने लगती है. वहीं वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि दूसरी ओर से एक मगरमच्छ तेज गति से पहले हिरण का शिकार करने के लिए बढ़ रहा होता है. तभी हिरण की मां मगरमच्छ के सामने आ जाती है और उसका शिकार कर लिया जाता है. मगरमच्छ उसे पकड़ कर पानी के अंदर लेकर चला जाता है.
हिरण के शिकार के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं
वीडियो में आगे नजर आ रहा है कि पहला हिरण तालाब से बाहर निकलकर पानी की तरफ देखकर अपनी मां को खोज रहा होता है. इंस्टाग्राम पर वाइल्ड लाइफ पेज पर इस वीडियो को डालकर लिखा गया 'एक मां अपने बच्चे के लिए खुद को कुर्बान कर देती है'. कई बार ऐसे वीडियो भी देखे गए हैं, जिसमें पानी पीते हिरण का मगरमच्छ के द्वारा शिकार कर लिया गया है. वहीं कई वीडियो में तो हिरण अपने शातिर दिमाग से खुद को शिकार होने से भी बचा चुका है.