महिला जू कीपर को चबाने लगा मगरमच्छ! हाथ को दांतों से जकड़कर खींचा पिंजरे में... खौफनाक Video
Viral Video: जैसे ही मगरमच्छ महिला को पिंजरे में खींचता है वैसे ही वहां खड़ा पर्यटक उसे बचाने के लिए पानी में कूद जाता है. इस खतरनाक वीडियो को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
Viral Video: चिड़ियाघर में कई बार ऐसा देखा गया है कि जानवर वहां मौजूद एक्सपर्ट पर भी हमला कर देते हैं. खुले तालाब में मगरमच्छ के हमले के कई वीडियो सामने आ चुके हैं. कई बार मगरमच्छ खाना देने वाले शख्स पर भी हमला कर चुका है. इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें मगरमच्छ एक महिला एक्सपर्ट पर हमला कर देता है. मगरमच्छ इस महिला के हाथ को अपने दांतों के बीच दबाकर रखता है. यह वीडियो काफी खतरनाक है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अभी तक 1.2 मिलियन लोग देख चुके हैं.
जू कीपर को पिंजरे में खींचा मगरमच्छ VIDEO
वायरल हो रहे वीडियो में नजर आ है कि एक महिला जू कीपर मगरमच्छ को हाथ दिखाकर पानी में लौटने का इशारा कर रही होती है, लेकिन मगरमच्छ उस पर ही हमला कर देता है. मगरमच्छ इस जू कीपर के बाएं हाथ को अपने दांतों के बीच जकड़ लेता है. यह महिला जब उससे हाथ छुड़ाने की कोशिश करती है तो मगरमच्छ और भी हिंसक हो जाता है और उस जू कीपर को पानी के अंदर खींच लेता है.
Crocodile attacks zoo keeper and a visitor jumps in the cage to help pic.twitter.com/YjQiWtFjzx
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) August 4, 2023
इस दौरान वह महिला पानी में मगरमच्छ के चंगुल से हाथ छुड़ाने के लिए छटपटा रही होती है, लेकिन काफी तड़पने के बाद भी वह नहीं छुट पाती है. तभी वहां खड़ा एक पर्यटक उस महिला कीपर की मदद करने के लिए मगरमच्छ के पिंजरे में छलांग लगा देता है.
बचाने के लिए पानी में कूदा पर्यटक
दो पर्यकर उस महिला कीपर को बचाने के लिए पिंजरे में जाते हैं. जिसमें से एक शख्स मगरमच्छ के मुंह से महिला का हाथ निकालने की कोशिश करता है, लेकिन वह असफल रहता है. इसके बाद वह पर्यटक मगरमच्छ के बॉडी पर लेटकर उसे शांत करने की कोशिश करने लगता है. थोड़ी देर ऐसे ही लेटे रहने के बाद मगरमच्छ का मुंह थोड़ा ढीला पड़ता है, जिसके बाद वह महिला कीपर अपना हाथ बाहर निकाल लेती है.
इसके बाद उस महिला को पानी से बाहर निकाला जाता है. जैसे ही मगरमच्छ के मुंह से महिला का हाथ निकलता है वह और हिंसक होकर पर्यटक को चबाना चाहता है, लेकिन पर्यटक उसके पीठ पर बैठकर दोनों हाथों से उसका मुंह पकड़ लेता है और उसे शांत करने की कोशिश करने लगता है. काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ शांत होता है और पर्यटक भी पिंजरे से बाहर आता है.
ये भी पढ़ें: Viral Video: शादी में बच्चों के झटकेदार डांस ने इंटरनेट पर लगाई आग, नोरा फतेही के पुराने स्टेप की दिला दी याद