Trending Video: मगरमच्छ बेहद खतरनाक और जानलेवा प्राणी होते हैं. इनके जबड़े में अगर एक बार कोई आ जाए तो उसे केवल मौत का फरिश्ता ही छुड़ाने आता है. ऐसे में जब मगरमच्छ को अपने आसपास खतरा महसूस होता है तो ये तेजी से वार करते हैं. फिर चाहे वो कई इंसान हो, जानवर हो या फिर कोई उड़ता हुई ड्रोन. जी हां, सोशल मीडिया पर हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में एक मगरमच्छ अपने ऊपर उड़ते हुए ड्रोन पर झपट्टा मारकर उसे अपने जबड़ों में फंसा लेता है, लेकिन उससे गलती ये होती है कि वह ड्रोन को चबाने लगता है. जिससे उसकी बैटरी में ब्लास्ट हो जाता है. आप भी ये खतरनाक नजारा देख सहम जाएंगे.
ड्रोन पर झपटा मगरमच्छ
वायरल वीडियो में नदी किनारे खड़े कुछ लोग मगरमच्छ को पास से फिल्माने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे थे. जैसे ही वो ड्रोन को मगरमच्छ के पास लेकर गए वैसे ही मगरमच्छ ने ड्रोन पर हमला कर दिया, जिसके बाद ड्रोन की हालत तहस नहस हो गई. ऐसे में मगरमच्छ ड्रोन को शिकार समझ मुंह में चबाने लगा, तभी ड्रोन की बैटरी उसके मुंह में ब्लास्ट हो गई. वीडियो देखने पर लग रहा है कि मगरमच्छ को चोट पहुंची है, लेकिन गनीमत ये रही कि बैटरी से धुआं निकलते ही मगरमच्छ पानी में चला गया जिससे हो सकता है कि उसे नुकसान कम पहुंचा हो.
मुंह में फट गई ड्रोन की बैटरी
एक हैरान और चिंताजनक घटना में, एक मगरमच्छ ने ड्रोन पर हमला किया, जिसके बाद ड्रोन की बैटरी उसके मुंह में फट गई. यह घटना एक नदी के किनारे हुई, जहां पर्यटकों ने मनोरंजन और वीडियो शूटिंग के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया. वायरल वीडियो के अनुसार, ड्रोन पानी के ऊपर उड़ रहा था और मगरमच्छ को यह संभवतः शिकार या शिकारी का खतरा लगा. जैसे ही ड्रोन ने मगरमच्छ के पास उड़ान भरी, उसने तुरंत अपने ताकतवर जबड़े से इसे पकड़ लिया. ड्रोन के मुंह में आते ही उसकी बैटरी में विस्फोट हो गया.
यह भी पढ़ें: खुद को पिशाचनी बताती है ये महिला, खून पीने की जगह पति के साथ करती है ये हरकत
यूजर्स ने लगाई फटकार
वीडियो को इंस्टाग्राम समेत अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....आ गया स्वाद, करा लिया नुकसान. एक और यूजर ने लिखा....वीडियो बनाने के लिए इन जानवरों को क्यों नुकसान पहुंचा रहे हो. एक और यूजर ने लिखा....इस घटना के लिए वीडियो शूट कर रहे लोगों पर केस होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: बीच समंदर ब्रेस्ट मिल्क निकालकर साथियों को ऑफर करने लगी महिला, वीडियो वायरल