(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Video: मगरमच्छ पर निगरानी कर रहा था ड्रोन, लंबी छलांग लगाकर पीछे धकेला
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक ड्रोन को मगरमच्छ के ऊपर मंडराते देखा जा रहा है. इसके बाद मगरमच्छ उसे पकड़ने के लपकते नजर आ रहा है.
Crocodile Viral Video: जंगल सफारी (Jungle Safari) के दौरान लोगों को बाघ (Tiger) और शेर (Lion) देखने का बेसब्री से इंतजार करते देखा जाता है. ठीक वैसे ही वह नदी और तालाबों के पास पहुंचने पर मगरमच्छों (Crocodile) का भयावह रूप देखने की तमन्ना करते दिखते हैं. इस दौरान वह जंगल सफारी के एक भी पल को मिस नहीं करते और उन्हें कैमरे में कैद कर लेते हैं. जिनके वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर धमाल मचाते नजर आते हैं.
इन दिनों आधुनिक समय में ड्रोन की मदद से काफी आकर्षक वीडियो लेने में फोटोग्राफरों को काफी मदद मिल रही है. ड्रोन के कारण फोटो और वीडियो कैप्चर करने में खतरा काफी कम हो जाता है. वहीं कई बार जंगली जानवरों को इन ड्रोन पर हमला करते देखा जाता है. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है. इसमें एक भयावह मगरमच्छ को ड्रोन पर हमला करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
मगरमच्छ के ऊपर मंडराता दिखा ड्रोन
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि एक नदी के बीच मगरमच्छ अपना सिर निकले दिख रहा है. इसी दौरान उसका ध्यान उसके ऊपर उड़ रहे ड्रोन पर जाता है. जो की उससे काफी नजदीक उड़ रहा होता है. ड्रोन को जानवर समझ मगरमच्छ उस पर हमला कर देता है. इस दौरान कैमरामेन बड़ी ही सावधानी के ड्रोन को ऊपर कर बचा लेता है.
मगरमच्छ ने किया हमला
फिलहाल वायरल (Viral Video) हो रही वीडियो में मगरमच्छ (Crocodile) का डरावन रूप उस वक्त देखा जा रहा है, जब वह ड्रोन (Drone) पर हमला करने के लिए पानी से सीधे ऊपर की ओर काफी ऊंचाई तक छलांग लेता है. इसे देख यूजर्स हैरत में पड़ गए हैं वहीं खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर 4.5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Video: सड़क पर खड़े होकर पी रहा था शराब, पुलिस को देख उतरा सारा नशा